रीवा में उप मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ के संकल्प के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

Madhya Pradesh Foundation Day Celebration

Madhya Pradesh Foundation Day Celebration: मध्य प्रदेश के गठन के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, आज 1 नवंबर को, रीवा जिला मुख्यालय पर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का समारोह अत्यंत उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कलेक्टेट प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रहे, जिन्हें ध्वजारोहण करने का अवसर प्राप्त हुआ। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिससे पूरे प्रांगण में प्रदेश के गौरव और एकता का भाव उमड़ पड़ा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें : सैनिक स्कूल रीवा में आर्मी और नेवी चीफ ने किया छात्रों का मार्गदर्शन, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी और राज्य के विकास के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के ऊर्जावान नेतृत्व में, मध्य प्रदेश विकसित भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में दृढ़तापूर्वक अग्रसर है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्थापना दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि हम सब मिलकर अपने प्रदेश को विकास, स्वास्थ्य और खुशहाली के नए शिखरों तक पहुँचाएँ। आने वाला दशक स्वस्थ, शिक्षित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रूप में हमारे संकल्प का साक्षी बनेगा।”

प्रदर्शनी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिले की उपलब्धियों, उत्कृष्ट कार्यों और स्वसहायता समूहों के उत्पादों की एक आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस समारोह में उप मुख्यमंत्री के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *