Lin Laishram Net worth Career: रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी Lin ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रेगनेंसी की न्यूज़ शेयर की है। जी हां, शादी की दूसरी सालगिरह पर इन दोनों ने अपनी प्रेगनेंसी की खुशखबरी को शेयर कर सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल जमा दिया है। बता दे रणदीप हुड्डा की पत्नी Lin रणवीर से कम फेमस नहीं है। वे एक आत्मनिर्भर और मशहूर पर्सनालिटी हैं। Lin केवल एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक बिजनेस वूमेन भी हैं। वह अपने खुद की इको फ्रेंडली ज्वेलरी का बिजनेस हैंडल करती है और मॉडलिंग, एक्टिंग बिजनेस और पारिवारिक जीवन में बेहतर संतुलन बनाए रखती हैं।

Lin Laishram करियर और बिज़नेस
बात करें Lin के बॉलीवुड करियर की तो Lin ने ओम शांति ओम मूवी से शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया। इसके बाद में शाहिद कपूर अभिनीत रंगून में साइड किरदार में नजर आई और बाद में axone मूवी में काम किया। और हालही में वे 2023 में उन्होंने जाने जान मूवी में किरदार निभाया।
हालांकि उन्होंने अभी तक केवल साइड एक्ट्रेस के किरदार ही निभाये हैं परंतु उनका स्क्रीन प्रेजेंस काफी प्रभावकारी रहता है जो दर्शक आसानी से नोटिस कर लेते हैं।
कैसे मिले थे Lin और रणदीप हुड्डा
लोगों के दिल में अक्सर सवाल आता है कि Lin और रणदीप हुड्डा आखिर कैसे मिले? क्योंकि Lin मणिपुरी हैं और रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के कलाकार तो बता दे रणदीप हुड्डा और Lin की मुलाकात Motley के नाम के एक थिएटर ग्रुप के साथ काम करने के दौरान हुई थी। यह ग्रुप नसरुद्दीन शाह द्वारा चलाया जाता है और धीरे-धीरे इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। लॉकडाउन के समय दोनों साथ रहने लगे और आखिरकार 29 नवंबर 2023 को दोनों ने मणिपुरी रीति रिवाज के साथ शादी कर ली और हाल ही में इन दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेगनेंसी की खबर भी शेयर की है।
और पढ़ें: Dharmendra Sunny Bobby Trio Magic: पिता धर्मेंद्र के साथ सनी और बॉबी ने दी कई सारी सुपरहिट
कितनी है Lin Laishram Networth
बात करें Lin की नेटवर्थ की तो Lin कि कुल नेटवर्थ लगभग से 9 करोड़ बताई जाती है। हालांकि लिन आज भी मॉडलिंग, एक्टिंग, ब्रांड प्रमोशन और अपने खुद के ज्वैलरी ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं। वे अपने बिजनेस के साथ-साथ अन्य वेंचर्स में भी सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट से लिन को अच्छी खासी कमाई होती है। वही रणदीप हुड्डा की अनुमानित नेटवर्क 100 करोड रुपए बताई जा रही है हालांकि दोनों का लाइफस्टाइल काफी संयमित और साधारण है।
29 नवंबर 2025 को Lin और रणदीप हुड्डा की शादी की दूसरी सालगिरह है और इस दिन उन दोनों ने सोशल मीडिया पर प्रेगनेंसी की खुशखबरी दी है। इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस, दोस्त और पूरी फिल्म इंडस्ट्री बधाइयां देने में लगी है। जल्द ही Lin और रणदीप हुड्डा के जीवन में एक नए किरदार का आगमन होने वाला है। ऐसे में वे दोनों काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
