पटवारी को महंगा पड़ेगा विश्वास का निमंत्रण?

Kumar Vishwas Daughter Wedding

Jitu Patwari | Congress | Kumar Vishwas Daughter Wedding | Rahul Gandhi कुछ दिन पहले देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी की शादी हुई, इस हाई प्रोफ़ाइल पार्टी में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई कद्दावर नेता शामिल हुए, पीएम मोदी का इस पार्टी में शामिल होना, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों और उनके समर्थकों को रास नहीं आया, विपक्षियों ने यह कहकर पीएम मोदी पर हमला किया कि उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है मगर शादी पार्टी में जाने के लिए खूब वक़्त है. वैसे कांग्रेस को कुमार विश्वास कतई पसंद नहीं हैं क्योंकी वे हमेशा राहुल गांधी पर कटाक्ष कसते हैं, इस बीच एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जो कांग्रेस पार्टी के लिए जले में नमक छिड़कने जैसा है.

हमारे नेता शेर मगर उनकी पीठ पर जंजीरें बंधी- RAHUL GANDHI

ये फोटो मध्य प्रदेश के PCC चीफ जीतू पटवारी और कुमार विश्वास की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कुमार विश्वास के निमंत्रण पर बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गए, और उन्होंने बाकायदा कैप्शन के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडलर में फोटो भी डाली। जीतू पटवारी ने लिखा कि- मेरे अभिन्न मित्र, सर्वाधिक जनप्रिय कवि एवं मां सरस्वती के पुत्र प्रिय कुमार विश्वास जी की के परिणय प्रसंग में सम्मिलित होकर नवलयुग को शुभाशीष दिया।

Jitu Patwari | Congress | Kumar Vishwas Daughter Wedding | Rahul Gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *