Ibrahim Ali Khan in Sarzameen Teaser: खलनायक के रोल में जल्द ही दिखेंगे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान

Ibrahim Ali Khan in Sarzameen Teaser

Ibrahim Ali Khan in Sarzameen Teaser: बॉलीवुड में एक और स्टार किड ने अपनी दमदार एंट्री से सभी को चौंका दिया है। हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान (saif ali khan)और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की। इब्राहिम अली खान हालांकि बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुके हैं और उन्हें कोई ज्यादा प्रशंसा नहीं मिली। लेकिन हाल ही में अपने नई मूवी के एक टीजर से इब्राहिम अली खान ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। जी हां, इब्राहिम अली खान जल्द ही सरजमीं नाम की मूवी में एक खतरनाक (ibrahim ali khan negetavie role) खलनायक के रूप में दिखाई देंगे। इस मूवी के ट्रेलर ने हाल ही में रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है।

Ibrahim Ali Khan in Sarzameen Teaser
Ibrahim Ali Khan in Sarzameen Teaser

सरज़मीन मूवी के टीजर ने किया दर्शकों को हैरान (sarzameen movie teaser)

जैसा कि हम सब जानते हैं इब्राहिम अली खान को इससे पहले बॉलीवुड में खुशी कपूर के साथ डेब्यू कर चुके है । परंतु उनके अब तक के मूवी रोल में उनका स्क्रीन प्रेजेंस कुछ खास नहीं रहा। परंतु हाल ही में सरजमीन मूवी के 23 सेकंड के ट्रेलर में इब्राहिम अली खान ने अपने इंटेंस लुक की वजह से चॉकलेट बॉय से एकदम हिंसक और खतरनाक किरदार निभाने वाली छवि तैयार कर ली है। यह कांबिनेशन एकदम धांसू कांबिनेशन दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से लग रहा है कि इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में जल्दी प्रोमाइजिंग स्टार किड की छवि बना लेंगे।

टीजर में दिखे काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे 30 जून को ही सरजमीन मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल जैसे किरदार दिखाई दे रहे हैं। यह मूवी देशभक्ति की पृष्ठभूमि पर बनी हुई है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन एक फौजी (prithviraj sukumaran in sarzameen) की भूमिका में है और काजोल उनकी पत्नी बनी है। मूवी में इब्राहिम अली खान नेगेटिव किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म के टीजर में ही इब्राहिम अली खान एक ऐसे खलनायक के रूप में ढले हुए दिखाई दे रहे हैं जो न केवल बाहरी रूप से खतरनाक है बल्कि जिसके अंदर भी आग है। उनके इस रूप को सोशल मीडिया पर काफी सराहा भी जा रहा है।

और पढ़ें: रणवीर सिंह करने जा रहे हैं स्त्री यूनिवर्स में एंट्री

नादानियां मूवी से शुरुआत करने वाले इब्राहिम अली खान को अब तक फैंस ने कुछ ज्यादा पसंद नहीं किया है। परंतु उनके इस छोटे से स्क्रीन प्रेजेंस में उन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इब्राहिम अली खान के लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कुछ यूजर्स तो उन्हें प्रोमाइजिंग हीरो का दर्जा दे रहे हैं तो कुछ उन्हें आगे भी इसी प्रकार के रोल चुनने की हिदायत दे रहे हैं। कुल मिलाकर इब्राहिम अली खान को इस फिल्म में काफी पसंद किया जाने वाला है इतना तय है।

धर्मा प्रोडक्शन बैनर के तले बनने वाली इस मूवी के प्रोड्यूसर करण चौहान है और निर्देशक बोमन ईरानी के बेटे का कियाज़ ईरानी है। यह मूवी 25 जुलाई 2025 को जिओ हॉटस्टार (sarzameen movie release) पर स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि इस मूवी को लोग अब बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं परंतु यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म के लिए ही तैयार की गई है। कुल मिलाकर इब्राहिम अली खान का यह भयावह खलनायक वाला कैरेक्टर लोगों को खासा पसंद आ रहा है जो शायद इब्राहिम अली खान के लिए बॉलीवुड की राह को और ज्यादा मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *