मनोरंजन के लिए हो जाइए तैयार, इस सप्ताह ओटीटी और थ्रियेटर पर धमाल मचाएगी ये 8 फिल्में और सीरिज

बॉलीबुड। यह सप्ताह काफी खास है, क्योकि दशहरा पर्व होने के साथ ही अवकाश भी घोषित हो गया है। ऐसे में फिल्म प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आ रही है, क्योकि सिनेमा घरों से लेकर ओटीटी पर ये 8 मूवी एवं बेब सीरिज धमाल मचाने वाली है। एक्शन, मनोरंजन, लव स्टोरी तथा और बहुत कुछ आपकों बेबसीरिज और फिल्मों में मिलने वाला है। ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा तो वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी दशहरा पर्व पर सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। जाने इस सप्ताह रिलीज होने वाली इन 8 फिल्मों एवं बेब सीरिज के बारे में।

सिनेमा घरों में 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चौप्टर 1 दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2022 में आई सुपरहिट कांतारा की प्रीक्वल है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल के साथ-साथ राइटिंग और डायरेक्शन भी कर रहे हैं।

तो वही 2 अक्टूबर को ही वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। स्टारर यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी दशहरे पर थिएटर्स में उतरेगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं।

तो वही ओटीटी पर 1 अक्टूबर को रिलीज हो रही है मद्रासी भी दर्शको की पंसद बनेगी। विद्युत जामवाल स्टारर यह साउथ इंडियन फिल्म थ्रिलर लवर्स के लिए खास है। ए. आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर ओटीटी पर अपनी डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है।

1 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही मार्क वाह्लबर्ग और लाकीथ स्टैनफील्ड की यह क्राइम ड्रामा फिल्म एक चोर की कहानी दिखाती है, जिसकी वफादारी एक खतरनाक डकैती के दौरान परखी जाती है।

1 अक्टूबर को ही प्लेटफॉर्म पर आ रही सोनी लिव, यह कहानी एक सफल वेंचर कैपिटलिस्ट की है, जो अपनी कॉर्पाेरेट नौकरी छोड़कर एक एड-टेक स्टार्टअप शुरू करता है। फिल्म एड-टेक उद्यमी मोहित त्यागी के जीवन से प्रेरित है।

2 अक्टूबर प्लेटफॉर्म पर आ रही जी-5 यह पंजाबी क्राइम ड्रामा कर्मा नामक एक मुक्केबाज की कहानी है, जो अपने सपनों को खोने के बाद नशे की लत में फंस जाता है।

3 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म पर आ रही नेटफ्लिक्स, यह रोमांटिक के-ड्रामा एक युवा लड़के की कहानी है, जो गलती से एक जिन्न को जगा देता है। इस सीरीज में किम वू बिन और बे सूजी लीड रोल में नजर आएंगे।

3 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स रयान मर्फी और इयान ब्रेनन की एंथोलॉजी सीरीज डवदेजमत का यह नया सीजन कुख्यात हत्यारे और कब्र चोर एड गीन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *