Elvish Yadav पर FIR: जहरीले सांपों की Smuggling करने का आरोप! एलवीश क्या बोले?

FIR On Elvish Yadav

FIR On Elvish Yadav: Bigg Boss OTT विनर एलवीश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी करने का आरोप (Elvish Yadav accused of smuggling venomous snakes) लगे हैं.

Elvish Yadav Smuggling Snakes: बिग बॉस ओटीटी विनर एलवीश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. एलवीश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी के आरोप लगे हैं. पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. दरअसल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में एक संदिग्ध ईमारत में छापेमारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास पांच कोबरा सांप (Cobra Snake) सहित 20 ML जहर (Cobra Venom) मिला। इन आरोपियों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने Elvish Yadav का नाम लिया।

एलवीश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप

नोएडा से गिरफ्तार पांच आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो इस गोरख धंधे में बतौर कर्मचारी काम करते हैं. सांपों की तस्करी का काला कारोबार एलवीश यादव का है. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने BB OTT विनर और यूट्यूबर एलवीश यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली.

Elvish Yadav FIR Copy

एलवीश यादव पर इन एक्ट्स के तहत केस दर्ज

जहरीले सांपों की तस्करी के मामले में Elvish Yadav पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48A, 49, 50, 51 और भा.दं .सं 120B के तहत केस दर्ज किया गया है. एलवीश के अलावा दिल्ली के रहने वाले राहुल, टिटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है.

कैसे हुआ सांपों की तस्करी का खुलासा

गौरव गुप्ता पीएफए ऑर्गनाइजेशन मे एनिमल वेलफेयर ऑफीसर ने पुलिस से बताया की- हमे सूचना मिली थी कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर स्नेक वेनम व जिंदा सांपो के साथ नोएडा व एनसीआर के फार्म हाऊसों मे अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराते हैं तथा गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं। जिसमे बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम व नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। इस सूचना पर हमारे एक मुखबिर खास ने इस पूरे मामले मे एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपो व कोबरा वैनम का प्रबंध करने को कहा जिसपर उसने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाईल नंबर 9958444146 दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात कर लो। मुखबिर ने हमे उस राहुल नाम के तस्कर का मोबाईल नंबर दिया, हमने राहुल से एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी करने को तैयार हो गया। इसके बाद वह बोला कि आप जहां कहें मैं सांपों के साथ अपने साथियों को साथ लेकर आ जाऊंगा। इसके बाद वह व्यक्ति अपनी टीम के सदस्यों के साथ 2.11.2023 को नोएडा सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल आने को तैयार हो गया । इसकी सूचना हमने डीएफओ नोएडा को दी। जैसी ही ये सभी तस्कर सेवरोन बैंक्वेट हॉल आए तो हम लोगों ने इनसे बात की और प्रतिबंधित सांप देखने की इच्छा जाहिर की. इन लोगों ने हमें सांप दिखाये तब हमें विश्वास हो गया कि हमे मिली सूचना सही है.

एलवीश यादव दी सफाई

अपने ऊपर लगे आरोपों पर एलवीश यादव ने एक वीडियो जारी करते हुए सफाई दी है. Elvish Yadav ने सांपों की तस्करी और रेव पार्टी कराने जैसे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे इस मामले में नोएडा पुलिस द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग करेंगे। एलवीश ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कहा कि अगर इस मामले में उनकी ज़रा सी भी भूमिका संदिग्ध पाई जाती है तो वह पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *