ADR Report: MP के 29 विधायकों पर आरोप तय! दोषी मिले तो जीतने पर भी जाएगी विधायकी?

ADR Report

मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज है, हर नेता अपनी जीत के लिए मैदान में हैं और जनता के सामने अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं. इस बीच ADR की नई रिपोर्ट ने उन विधायकों के गले सुखा दिए हैं जिनके खिलाफ कोर्ट में मामले पेंडिंग हैं. ADR Report MP के अनुसार मध्य प्रदेश के 29 मौजूदा निवर्तमान विधायकों के खिलाफ अदालतों में गंभीर अपराधों से जुड़े मामले है जिनपर सेशन कोर्ट आरोप तय कर चुका है.

कोर्ट में इन 29 विधायकों का ट्रायल चल रहा है। इन 29 में से 24 फिर से चुनावी मैदान में हैं। इनमें कांग्रेस के 16, भाजपा के 12 और एक बसपा विधायक हैं। कांग्रेस ने 13 को और भाजपा ने 10 को फिर से टिकट दे दिया है। इन विधायकों पर जिस तरह के केस हैं, यदि उनमें उन्हें दोषी पाए जाते हैं तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत इनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी।

यह खुलासा एडीआर की रिपोर्ट में हुआ है। इसके मुताबिक इन 29 विधायकों के मामलों में 8 केस 10 साल से अधिक समय से अदालतों में झूल रहे हैं। बुधवार, 1 नववंबर को जारी रिपोर्ट में इस बात पर चिंता जताई गई है कि पिछले एक दशक में अपराधियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का सही ढंग से पालन नहीं किया गया है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 8, अपराध के दोषियों को चुनाव लड़ने से रोकती है हालांकि जिन पर सिर्फ मुकदमा चल रहा है, वे चुनाव लड़ सकते हैं।

सजा पूरी होने के 6 साल तक नहीं लड़ सकते चुनाव धारा 8 (1) और (2) हत्या, बलात्कार, विदेशी मुद्रा विनियमन

अधिनियम का उल्लंघन; धर्म, भाषा या क्षेत्र के आधार पर शत्रुता पैदा करना, संविधान का अपमान, आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता जैसे मामले के दोषी को सांसद-विधायक के पद के लिए अयोग्य ठहराती है। धारा 8 (3) में दो वर्ष से अधिक सजा होने पर फैसले के दिन से आयोग्य माना जाता है। सजा पूरी होने के 6 वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ सकते।

इन विधायकों पर आरोप हैं

किसी का केस 5 साल से तो किसी का 12 साल से लटका

  • कांग्रेस विधायक: एनपी प्रजापति
  • सीट: गोटेगांव
  • एफआईर: 2006
  • अपराध की प्रकिति: बलवा-उपद्रव सरकारी कर्मचारी से मारपीट
  • लंबित: 12
  • नाम: जीतेन्द्र पटवारी
  • सीट: राऊ
  • एफआईर: 2009
  • अपराध की प्रकिति: लोकसेवक पर हमला, हथियार का इस्तेमाल
  • लंबित:
  • नाम:कुणाल चौधरी
  • सीट: कालापीपल
  • एफआईर: 2014
  • अपराध की प्रकिति: लोकसेवक पर हमला बलवा
  • लंबित: 9साल
  • नाम: सुखदेव पांसे
  • सीट: मुलताई
  • एफआईर: 2008
  • अपराध की प्रकिति: हत्या, हत्या का प्रयास
  • लंबित: 10

भाजपा विधायक

  • नाम: कमल पटेल
  • सीट: हरदा
  • एफआईर: 2015
  • अपराध की प्रकिति: हत्या क्या प्रयास, बलवा, हथियारों से हमला
  • लंबित: 7 साल
  • नाम: प्रहलाद लोधी
  • सीट: पवई
  • एफआईर: 2015
  • अपराध की प्रकिति: सदोष मानव वध, बलवा
  • लंबित: 7 साल
  • नाम: प्रधुमन सिंह तोमर
  • सीट: ग्वालियर
  • एफआईर: 2011
  • अपराध की प्रकिति: अवैध हथियारों का प्रयोग, बलवा
  • लंबित: 8 साल
  • नाम: राजेंद्र शुक्ला
  • सीट: रीवा
  • एफआईर: 2009
  • अपराध की प्रकिति: भीड़ को उकसाना, हमला
  • लंबित: 5 साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *