Rajasthan Election: BJP ने जारी की 58 प्रत्याशियों की सूची, गहलोत के खिलाफ लड़ेंगे महेन्द्र सिंह राठौड़

BJP ने जारी की 58 प्रत्याशियों की सूची

राजस्थान में भाजपा की तीसरी सूची जारी।

शेष 76 सीटों में से 58 सीटों के प्रत्याशी घोषित।

अन्य लोगो के भी नाम लगभग तय, जल्द जारी होगी लिस्ट।

राजस्थान: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जड़ों से लगी हुई हैं. इसी बिच भाजपा ने अपनी उम्मीदवारों की तीसरी सूचि जारी कर दिया है. इस सूचि में शेष बचे 76 सीटों में से केवल 58 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है. सूत्रों की माने तो बचे हुए सीटों के भी प्रत्याशी तय कर लिए गए हैं, केवल आधिकारिक घोषणा बाकी है.

भाजपा ने इस सूची जारी कर ये तय कर दिया है वह कांग्रेस को किसी भी तरह वॉकओवर देने के मूड में नहीं हैं इसीलिए तीसरी सूची में भाजपा ने सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत के खिलाफ में महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है. वहीँ टोंक में सचिन पायलट से मुकाबला करने की जिम्मेदारी अजित सिंह मेहता को सौपी गयी है.

भाजपा ने गुरुवार को जारी तीसरी सूची में 58 नामों को जगह दी है, इससे पहले भाजपा ने क्रमश: 41 और 83 उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है. माना जा रहा है कि शेष सीटों पर भी नाम लगभग फाइनल हैं, जिन्हें पार्टी की ओर से जल्द सार्वजानिक कर दिया जाएगा. पार्टी ने तीसरी सूची में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने के साथ ही हवामहल से बाल मुकुंद आचार्य को टिकट दिया है.

दल बदलुओं का टिकट से स्वागत

भाजपा की सूची में दल बदलकर इनका दामन थामने वाले नेताओं को भी जगह दी गई है. इसमें बुधवार को ही कांग्रेस और आरएलपी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए तीन नेता शामिल हैं. लिस्ट में Congress से आए दर्शन सिंंह गुज्जर को करौली से, Congress से ही आए सुभाष मील को खंगडेला से और RLP से भाजपा में आए उदय लाल डांगी को वल्लभर नगर से टिकट दिया गया है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी का टिकट कटा

भाजपा इस बार डींडवाना सीट से जीतेंद्र सिंह जोधा को उम्मीदवार बनाया है.इस बार यूनुस खान का टिकट काटा गए है जो वसुंधरा राजे के बेहद करीबी माने जाते हैं. खास बात ये है की यूनुस खान इसी सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. वसुंधरा सरकार में यूनुस PWD मंत्रालय भी देख चुके हैं, हालांकि इस बार यूनुस खान का टिकट कटने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *