AAP मंत्री Rajkumar Anand के घर सुबह-सुबह ED का छापा, किस मामले में फंस गए?

Rajkumar anand

दिल्ली शराब घोटाले मामले में मोहाली से AAP विधायक कुलवंत सिंह के घर और ऑफिस पर एक दिन पहले ही ED ने रेड मारी थी और आज (2 नवंबर) को AAP मंत्री राजकुमार आनंद के यहां ED का छपा हुआ है.

ED के निशाने पर एक और AAP नेता आ गए हैं. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ने आज (2 नवंबर) सुबह ही आप मंत्री राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand)के सिविल लाइन स्थित घर पर रेड मारी है. इसके आलावा मंत्री के अलग-अलग ठिकानो पर भी तलाशी ली जा रही है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ा है. इस मामले को सीमा शुल्क मामले से जोड़ा जा रहा है. राजकुमार का इस लेनदेन में शामिल होने का शक है.

57 वर्षीय राजकुमार आनंद, पटेल नगर से विधायक हैं और AAP की सरकार में समाज कल्याण और SC/ST कल्याण मंत्री हैं.

एक दिन पहले एक नवंबर को ही ED ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में AAP के मोहाली विधायक कुलवंत सिंह (Kulwant Singh) के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी. कुलवंत सिंह का कहना था कि छापे की वजह के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने मीडिया में बताया कि वो ED ऑफिसर्स से छापे की वजह पूछते रह गए, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि हमने ED के सभी सवालों का जवाब भी दिया.

कुलवंत सिंह कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू को हराकर 2022 का चुनाव जीता था. कुलवंत सिंह Punjab के सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *