HBD Shahrukh Khan: पैसे लेकर फ़िल्में नहीं करते SRK! तो कमाई कैसे होती है?

Shahrukh's net worth

बॉलीवुड के किंग खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पैसों के लिए फिल्म नहीं करते, आपको ये जानकर हैरानी हो रही होगी की इतनी हिट फ़िल्में देने वाले शाहरुख़ अगर पैसे के लिए काम नहीं करते तो इनकी इनकम कैसे होती है? तो चलिए आज आपको बताएंगे शाहरुख़ खान की कमाई का जरिया।

HBD Shahrukh Khan: बॉलीवुड का किंग खान कहें या करोड़ों युवाओ के दिलों की धड़कन, यह सुनते ही जहन में सिर्फ एक ही नाम आता है “शाहरुख़ खान”. अपनी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से दुनिया भर के युवाओं के बीच मशहूर किंग खान विश्व के शीर्ष अमीर एक्टर्स (Richest Actor) की लिस्ट में शुमार हैं. हाल ही में SRK ने अमेरिकी अभिनेता Tom Cruise को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

शाहरुख़ विश्व के चौथे सबसे आमिर अभिनेता हैं. शाहरुख़ की नेट वर्थ (Shahrukh’s net worth) 770 मिलियन डॉलर है. शाहरुख़ केवल कहने के लिए किंग खान नहीं हैं उनका रहन सहन भी किसी राजा से कम नहीं है. उनके पास मन्नत जैसा महल और गौरी जैसी बेहद खूबसूरत वाइफ है. 30 साल के अपने फिल्मी करियर में शाहरुख़ ने काफी नेम, फेम और दौलत कमाई है. इनके पास दुनिया के अन्य देशों में भी अच्छी खासी संपत्ति है जो इन्हे विश्व का चौथा सबसे आमिर अभिनेता बनती है.

शाहरुख़ खान के इनकम सोर्स

Shahrukh Khan’s Income Source: एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ ने कहा कि- वह फिल्मों में पैसों के लिए काम नहीं करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की अगर कोई पैसों के लिए काम नहीं करता फिर भी हज़ारों करोड़ों का मालिक कैसे है, आपको बता दें की फीस न लेने के अलावा शाहरुख़ खान के पास सैकड़ों इनकम के सोर्स हैं जो इनका नेट वर्थ बढ़ाने में मदद करते है.

प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं शाहरुख़

शाहरुख़ खान ये सम्पति केवल फिल्मों में काम करके नहीं बल्कि अपने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के तहत फ़िल्में और वेबसेरीज को प्रोड्यूस कर कमाया है.

आपको बता दें की शाहरुख खान एक फिल्म करने के लिए 100 से 150 करोड़ रूपये फीस के रूप में लेते हैं. उसके वो फिल्म से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा भी अपने पास रखते हैं.

IPL और CPL में हैं क्रिकेट टीम

शाहरुख़ खान ने 2008 में शुरू हुए IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Night Riders) की टीम को ख़रीदा, इसके बाद इन्होने Caribbean Premier League (CPL) में ट्रिनबागो नाईट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) नाम से भी फ्रैंचाइज़ी ली जो इनके इनकम का एक और जरिया बन गया.

ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख़

किंग खान को हम लोग ढेर सारे Ads में देखते हैं, आपको पता है की शाहरुख़ कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के एम्बेसडर भी हैं.

वह

  • Byju’s
  • Dish TV
  • FoodPanda
  • Denver
  • Lux
  • Hyundai
  • ICICI Bank
  • Fair & Handsome के ब्रांड एम्बेसडर हैं

2016 में दुबई टूरिज्म (Dubai Tourism) ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया।

किंग खान की सैलरी

आपको बता दें की शाहरुख़ फ़िल्में करने के लिए 100 से 150 करोड़ रुपया मिलता है लेकिन वो फीस लेने के बजाय ज्यादातर फिल्मों में आधे या उससे अधिक हिस्सेदार रख लेते हैं जिससे उनकी कमाई बढ़ जाती है.

किंग खान के लग्जरी कारों का कलेक्शन
SRK को कारों का बेहद शौक है और उनके पास कई लग्जरी कार का कलेक्शन है. इनमें रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी ए6 और बेंटले जीटी जैसी बेहद यूनिक और लग्जरी कारें शामिल हैं.

बता दें कि शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्‍टर हैं और प्रॉपर्टी के मामले में किंग खान हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और जैकी चेन से भी आगे हैं. वर्ल्‍ड ऑफ स्‍टैटिसटिक्‍स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि शाहरुख दुनिया के 8 सबसे ज्‍यादा कमाने वाले अभिनेताओं में अकेले भारतीय हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *