Delhi: ईडी के बुलावे पर केजरीवाल क्यों नहीं गए?

ARVIND KEJRIWAL

शराब घोटाला मामले में ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया, उधर केजरीवाल ने ईडी के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के इशारे पर भेजा गया नोटिस वापस लें.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 2 नवंबर को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्हें आज (2 नवंबर को ) पेश होना था. सूत्रों से पता चला कि केजरीवाल मध्यप्रदेश में दोपहर चुनावी रैली में शामिल होंगे. इस बीच केजरीवाल ने ED के नोटिस को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।उनका कहना है कि भाजपा के कहने पर ईडी पूछताछ के लिए उन्हें बुलाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए ना जा सकें, इसीलिए उन्हें नोटिस भेजा गया.

अपने जवाब में क्या कहा केजरीवाल ने?

ईडी की नोटिस का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि समन नोटिस गैरकानूनी और राजनैतिक रूप से प्रेरित है. नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया था. नोटिस ये सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए ना जा सकूं। ईडी को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।

अप्रैल में दिल्ली के सीएम को इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि उन्हें गवाह के तौर पर बुलाया गया था. अब कहा जा रहा है कि केजरीवाल से सम्बंधित एक विटनेस है. इस घोटाले में आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में अब केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं.

आप सरकार की मंत्री आतिशी ने आशंका जताई थी कि पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा AAP के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार करके जेल भेजकर पार्टी को ख़त्म करना चाहती है. बता दें कि ईडी का मामला पिछले साल अगस्त में दर्ज की गई सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है.

ED के समन पर संजय राउत क्या बोले?

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ईडी के समन पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा “कभी राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी को बुलाया गया था. मैं अंदर जाकर आया था. महाराष्ट्र के कई मंत्री अंदर जाकर आए हैं. पश्चिम बंगाल के दो मंत्री भी गए. भाजपा की मंशा है कि पूरे विपक्ष को जेल में डालकर वे चुनाव लड़ें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *