DONALD TRUMP: नरम पड़ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति के तेवर, इन सामानों को TARRIF में दी छूट!

सीबीपी ने नोटिस जारी कर कहा कि छूट में चीन से अमेरिका (DONALD TRUMP) आने वाले स्मार्टफोन और उसके उपकरणों समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) ने शनिवार को स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पारस्परिक (जैसे को तैसा) टैरिफ से छूट दे दी। यह घोषणा ऐसे समय की गई है, जब कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने विदेशी वस्तुओं पर सदी का सबसे अधिक टैरिफ लगाया था।

यह भी पढ़ें- परत दर परत खुल रहे हैं TAHAWWUR RANA से 26/11 हमले के राज, अब ये हुआ खुलासा!

145 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया था

यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर पैट्रोल (सीबीपी) ने एक नोटिस जारी कर कहा कि छूट में चीन से अमेरिका (DONALD TRUMP) आने वाले स्मार्टफोन और उसके उपकरणों समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं, जिन पर हाल ही में 145 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था। सीबीपी नोटिस में सेमीकंडक्टर, सोलर सेल, फ्लैट पैनल टीवी डिस्प्ले, फ्लैश ड्राइव और मेमोरी कार्ड को भी छूट दी गई थी। इस फैसले को कई अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।

DONALD TRUMP द्वारा कदम पीछे खींचने की वजह

इन कंपनियों ने हाल ही में चिंता जताई थी कि टैरिफ के फैसले से अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि कई उत्पाद चीन में बनते हैं। टैरिफ छूट को इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनियों, खासकर एप्पल के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। जब से अमेरिका ने चीन पर टैरिफ दरें बढ़ाकर 145 फीसदी की हैं, तब से एप्पल को हर 1,000 डॉलर के आईफोन पर करीब 700 डॉलर का आयात कर चुकाना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90% आईफोन चीन में बनते हैं।

75 से अधिक देशों के लिए बेसलाइन 10% टैरिफ

सीबीपी नोटिस में सेमीकंडक्टर को अमेरिका (DONALD TRUMP) के अधिकांश व्यापारिक साझेदारों पर लगाए गए बेसलाइन 10% टैरिफ और चीन पर लगाए गए 125% अतिरिक्त टैरिफ से भी बाहर रखा गया है। अमेरिका ने 10 अप्रैल को चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया था। यह कार्रवाई चीन द्वारा अमेरिका पर लगाए गए 84% टैरिफ के जवाब में की गई थी। जैसे ही अमेरिका ने टैरिफ दरों को बढ़ाकर 145% किया, चीन ने अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाकर जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, इस टैरिफ युद्ध के बीच, अमेरिका (DONALD TRUMP) ने भारत सहित 75 से अधिक देशों के सभी देशों के लिए समान बेसलाइन 10% टैरिफ की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *