Chat GPT ने किया नया ऐलान; कंपनी फ्री दे रही है अब यह सर्विस

Chat GPT

Chat GPT की मेकर्स कंपनी Open AI कुछ दिनों से सुर्खियों में है और वजह है सैम ऑल्टमैन को सीईओ के पद से बर्खास्त कर देना। इसी बीच कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लेकर आई है। जिसमे Chat GPT Voice की सुविधा कंपनी सभी यूजर्स को फ्री में दे रही है। कुछ लोगों का मानना है की कंपनी यह फ्री सर्विस बस लोगो को लुभाने के लिए ही दे रही है।

Open AI ने पोस्ट के जरिए किया एलान

कंपनी ने एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अपने इस फ्री सर्विस का ऐलान किया है। Open AI ने लिखा है कि वॉइस के साथ Chat GPT का इस्तेमाल अब पूरी तरह से फ्री है और यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

कैसे काम करती है यह सर्विस

इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन में Chat GPT के एप को डाउनलोड करने की जरूरत होगी। फिर एप को ओपन करने के बाद हेडफोन आइकन पर टैप करते ही कन्वर्सेशन मोड ऑन हो जायेगा और यूजर्स chat GPT से बात कर सकेंगे।

Also read: Emmy Awards 2023 में लहरा भारत का परचम: एकता कपूर ने रचा इतिहास साथ ही वीर दास को भी मिला अवार्ड

पहले फ्री नही थी यह सुविधा

आपको बता दें कि chat GPT की ओर से वॉइस की यह सुविधा सितंबर महीने से ही दी जा रही है। ऐसा माना जाता है कि वॉइस सर्विस के साथ यूजर्स का एआई एक्सपीरियंस और बेहतर होता है। मगर यह सुविधा कंपनी की ओर से पहले फ्री नही थी। इस सर्विस के लिए यूजर्स को पहले पैसे देने होते थे पर अब नए अपडेट और ऐलान के बाद कंपनी ने वॉइस की सर्विस को फ्री कर दिया है।

Visit our YouTube channel : shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *