MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 21 फरवरी को ग्वालियर में एक महिला पर बेहद नाराज हुए. उसे देखकर सिंह ने कहा ‘ये औरत पागल है, बाहर निकालो इसको। उनका इशारा मिलते ही गार्ड ने महिला को हड़काकर बाहर भगा दिया। दूसरी ओर, महिला ने कहा कि उन्हें सिंह से कोई नाराजगी नहीं है.
ग्वालियर में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गुस्सा एक महिला कार्यकर्ता पर फुट पड़ा. यह महिला मुलाकात के लिए उनके पास आई थी. उसे देखकर सिंह ने कहा ‘ये औरत पागल है, बाहर निकालो इसको। उनका इशारा मिलते ही गार्ड ने महिला को पकड़कर बाहर भगा दिया। इसके बाद महिला कार्यकर्ता ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने अपना नाम डॉ. लीना शर्मा बताया।
उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर वे दिग्विजय सिंह से नाराज नहीं हैं. यह चौंकाने वाली घटना 21 फरवरी को उस समय हुई, जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. उन्हें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं से बात करनी थी. सिंह के इस रूप को देखकर आसपास खड़े कार्यकर्ता भी हैरान रह गए.
डॉ. लीना ने कहा कि कुछ लोगों ने हल्के में ले लिया
डॉ. लीना शर्मा ने कहा कि वह एक दिन पहले भी दिग्विजय सिंह से मिल चुकी हैं. एमबीए पास हैं. वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है. अभी तक किसी महिला नेता ने यह हिम्मत नहीं की है. उन्होंने इशारों में अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हल्के में ले लेते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. दिग्विजिय सिंह से कोई नाराजगी नहीं है. उनसे मुलाकात करने आई थी. उन्होंने जाने के लिए कहा तो फिर बाद में मुलाकात कर लूंगी। वे हमारे नेता हैं.