Dharmendra Last Bollywood Movie: बॉलीवुड में कई सितारों ने चमक, दमक और इतिहास को अपने आंखों से बनते हुए देखा है। उनमें से कुछ ऐसे नाम है जो पीढ़ियों के बदल जाने पर भी लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। इनमें से एक नाम है धर्मेंद्र जी का। जी हां, आज धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं है। बॉलीवुड का एक दिक्कज़ सितारा आज मोक्ष को प्राप्त कर गया है। परंतु धर्मेंद्र एक ऐसा चेहरा रहेंगे जिसने पर्दे पर मजबूती, सादगी, रोमांस, गुस्सा करुणा जैसे हर भाव को स्वाभाविक ढंग से जिया है और जल्द ही उनकी एक और फिल्म में हमें उनका जलवा देखने के लिए मिलेगा।

Ikkis के रिलीज के लिए उत्साहित थे धर्मेंद्र
जी हां धर्मेंद्र ने अपनी अंतिम फिल्म Ikkis की शूटिंग पूरी कर ली थी और अपने सोशल मीडिया पर इसके प्रोमो भी शेयर कर रहे थे। परंतु ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं है परंतु उनकी मृत्यु के बाद रिलीज होने वाली इस फिल्म 21 को उनकी आखिरी फिल्म कहा जा रहा है। ऐसे में स्वाभाविक है कि इस फिल्म से उनके परिवारजनों और उनके चाहने वालों को भावनात्मक लगाव होगा। यह एक फ़िल्म नहीं है बल्कि उस कलाकार को अंतिम बार परदे पर देखने का अवसर है जिसने भारतीय सिनेमा की आत्मा को आकार दिया।
और पढ़ें: Netra Mantena Vamsi Gadiraju Wedding: NRI शादी और उदयपुर बना ग्लोबल स्टेज
Ikkis फिल्म वैसे ही काफी खास थी क्योंकि यह एक सैनिक बायोपिक है। परंतु अब धर्मेंद्र की मृत्यु के पाश्चात फिल्म और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि यह बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म कही जा रही है। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने लेफ्टनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका निभाई है। अरुण खेत्रपाल वहीं है जो 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में शाहिद हुऎ थे। वे उस समय 21 साल के थे इसीलिए इस मूवी को 21 नाम दिया गया है।
धर्मेंद्र इस फिल्म में ब्रिगेडियर एम एल खेत्रपाल का रोल निभा रहे हैं। इस मूवी में धर्मेंद्र एक बेहद ही संवेदनशील पिता का किरदार निभा रहे हैं जो युद्ध के बाद पाकिस्तान की यात्रा पर जाता हैं और अपने बेटे के साथ जो हुआ उस का सामना करते हैं। इस मूवी का सबसे भावनात्मक हिस्सा धरमेंद्र ने फिल्माया है जो एक पिता के अंदर की भावना चिंता और गर्व को उभारता है।
Ikkis फ़िल्म होगी धर्मेन्द्र जी के सिनेमाई सफर की विदाई
बता दे इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो चुका है। इसमें धर्मेंद्र की आवाज साफ सुनाई देती है। धर्मेंद्र की आवाज इतनी संवेदनशील है कि यह आवाज हमें उनकी भूमिका की गहराई के बारे में बताती है। इस फिल्म के साथ दर्शक ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र के परिवार भी अब भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं क्योंकि यह धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म होगी। धर्मेंद्र इस मूवी में एक वरिष्ठ देशभक्त ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे। इस मूवी के साथ धर्मेंद्र को सिनेमाई विदाई भी मिल जाएगी और यह मूवी उनकी विरासत में हमेशा के लिए जुड़ जाएगी।
