Dhanashree Took a Jibe on Yuzvendra Chahal’s T-shirt: युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के मुद्दे पर धनश्री का फूटा दर्द

Dhanashree Took a Jibe on Yuzvendra Chahal’s T-shirt

Dhanashree Took a Jibe on Yuzvendra Chahal’s T-shirt: साधारण कपल हो या फिर सेलिब्रिटी शादी का बंधन जब टूटता है तो सिर्फ कागज पर लिखी एक लाइन नहीं मिटती बल्कि दिल और आत्मा का एक हिस्सा भी बिखर जाता है। बता दें कुछ समय पहले ही मशहूर कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक (dhanashree and yuzvendra chahal divorce) भी संपन्न हुआ। इन दोनों का तलाक किसी तूफान से कम नहीं था। दोनों की तलाक की प्रक्रिया जितनी कोर्ट में हो रही थी उससे ज्यादा मीडिया में भी यह खबर तमाशे का विषय बन चुकी थी।

Dhanashree Took a Jibe on Yuzvendra Chahal’s T-shirt
Dhanashree Took a Jibe on Yuzvendra Chahal’s T-shirt

केस के अंतिम दिन धनश्री फूट फूट कर रोईं

इन सब बातों पर बात करते हुए धनश्री वर्मा ने हाल ही में हुए अपने एक पॉडकास्ट शो में बताया कि कोर्ट की अंतिम सुनवाई के दौरान जब फैसला होने वाला था तब धनश्री अपनी भावनाओं पर काबू न रख सकी। वे फूट-फूट कर रो पड़ी थी, उन्होंने यह भी बताया कि वह इतनी जोर से रो रही थी कि सभी लोग उनकी तरफ देख रहे थे और चारों तरफ केवल सन्नाटा था। यहां तक की फैसले के बाद जब वह अपनी गाड़ी में गई तो वह कोर्ट के पीछे के दरवाजे से गई ताकि कोई भी मीडिया का व्यक्ति उन्हें देख ना पाए और गाड़ी में जाकर भी वे जोर-जोर से रोने लगी।

युजवेंद्र की टी शर्ट पर धनश्री ने कहा स्टंट करने की क्या ज़रूरत थी whatsapp करना था

धनश्री वर्मा ने अपने पॉडकास्ट शो में बताया कि इस दौरान उन्होंने एक बार भी युजवेंद्र चहल की उस शर्ट पर ध्यान नहीं दिया जो युजवेंद्र चहल उस दिन पहन कर आए थे। हालांकि कार में बैठने के बाद जब उन्होंने मोबाइल पर इस बारे में खबर पड़ी तो वह हैरान हो गई। उन्होंने देखा कि युजवेंद्र चहल(yuzvendra chahal t-shirt) की टीशर्ट पर ‘be your own sugar daddy’ लिखा हुआ है और चहल ने यह भी साफ-साफ कहा कि वह धनश्री को आखरी मैसेज देना चाहते थे। बता दें कि जब dhanashree ने यह देखा तो वह और टूट गई। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह सब एक स्टंट था उन्हें पीड़ा पहुंचाने का, अगर युजवेंद्र चहल को कहना ही था तो वह व्हाट्सएप कर देते इतना तमाशा क्यों किया।

और पढ़ें: बॉलीवुड की उमराव जान रेखा को आखिरकार मिल गई उनकी बेटी

जी हां, सोशल मीडिया पर इस t-shirt वाले मेसेज के मीम्स बनने लगे थे परंतु धनश्री के लिए यह पल बेहद तकलीफ़देय थे। उन्होंने इस घटना को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि यह सब उन्हें कितना तकलीफ पहुंचा रहा था। धनश्री ने यह भी बताया कि इस पूरे केस के दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोगों ने धनश्री को ही gold digger, fake marriage जैसी उल्टी सीधी बातें कही। परंतु धनश्री ने इसके जवाब देते हुए स्पष्ट रूप से बताया है की महिलाओं को लेबल करना बहुत आसान होता है।

कोर्ट का केस खत्म हो चुका है और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। धनश्री ने भी इस पूरे प्रकरण से काफी कुछ सीख लिया है। उन्होंने उसी दिन फैसला कर लिया था कि वह अब पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी बल्कि जीवन में आगे की तरफ ध्यान देगी और उन्होंने अपने डांसिंग कोरियोग्राफी और कंटेंट क्रिएशन पर ध्यान केंद्रित कर लिया है धनश्री आने वाले समय में हमें कई और म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *