Delhi Election 2025 : CM Yogi ने संभाली दिल्ली, बोले – ‘केजरीवाल ने अन्ना हजारे को दिया धोखा’

Delhi Election 2025 : आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के रण में उतरे। उनकी पहली जनसभा किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बजरंग शुक्ला, दूसरी करोल बाग से दुष्यंत गौतम व तीसरी जनसभा जनकपुरी से प्रत्याशी आशीष सूद के पक्ष में हुई। यहां आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल उनके निशाने पर रहे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मैंने अपने 54 सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज में संगम पर स्नान किया, क्या आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल भी अपनी टीम के साथ यमुना जी में स्नान कर सकते हैं। यमुना मैया को गंदे नाले के रूप में बदलने का अपराध करने वाले को जनता-जनार्दन की अदालत में माफी नहीं दी जानी चाहिए। सीएम ने सात-आठ वर्षों में बदले यूपी की भी चर्चा की। 

केजरीवाल ने की दिल्ली की दुर्गति – योगी | Delhi Election 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली की दुर्गति करने का सबसे बड़ा अपराधी अरविंद केजरीवाल नाम का जीव है। एमडीएमसी के क्षेत्र को छोड़ दें तो शेष दिल्ली में सड़क, सीवर, स्वच्छता व पेयजल की स्थिति बदतर है। पता नहीं चल रहा कि यहां सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। कूड़ा, गंदगी का ढेर पड़ा है, सीवर सड़कों पर बह रहा है। पेयजल के भीषण संकट आने पर टैंकर माफिया हावी हो जाते हैं। दिल्ली सरकार के पाप के कारण मथुरा व वृंदावन के संतों-श्रद्धालुओं को दुर्दशा उठानी पड़ती है। जब भी मां यमुना की स्वच्छता की बात आई तो केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं दिया। 

CM Yogi : झूठ बोलने की एटीएम मशीन है AAP 

सीएम योगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सुबह होते ही सोशल मीडिया पर झूठे पोस्ट, झूठी फिल्मों का प्रदर्शन, झूठे वक्तव्य देते हैं। आम आदमी पार्टी व उसके नेता जितना समय झूठ बोलने के एटीएम के रूप में बर्बाद करते हैं, उतना यदि जनसुविधा व विकास के बारे में सोचते तो दस वर्ष में दिल्ली बदल गई होती, लेकिन इन लोगों ने दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है। अरविंद केजरीवाल भाषणों में उत्तर प्रदेश की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें जानना चाहिए कि लोग उत्तर प्रदेश को अब मॉडल के रूप में देख रहे हैं। दिल्ली में ओखला औद्यगिक क्षेत्र हैं, लेकिन दस वर्ष में यहां उद्योग न के बराबर लगे। उत्तर प्रदेश के न्यू ओखला के रूप में नोएडा की तस्वीर सबके सामने है। दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद की सड़कों में जमीन-आसमान का अंतर नजर आएगा। दिल्ली से पलायन करके लोग नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बस रहे हैं। यूपी के शिक्षण संस्थानों, मेडिकल कॉलेज व दिल्ली सरकार के जर्जर स्कूली भवनों को देखें, हकीकत पता चल जाएगी। 

केजरीवाल ने गुरु अन्ना हजारे को दिया धोखा 

सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया। 2020 में दिल्ली के अंदर दंगे कराए गए। इसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों व पार्षदों की संलिप्तता आई थी। शाहीनबाग में भी इन्होंने दंगा कराया। जिसने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया, वह जनता-देश को भी धोखा दे रहा है। केजरीवाल समेत कई मंत्रियों को जेल जाना पड़ा। 

सीएम योगी बोले – दिल्ली में सबसे महंगी बिजली 

सीएम ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी कह रही है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालो को बिजली दी है। एमडीएमसी का क्षेत्र जहां 24 घंटे बिजली मिलती है, वह गृह मंत्रालय व शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है। मेरठ से गाजियाबाद की बिजली पश्चिमांचल विद्युत वितरण यूपी पॉवर कॉरपोरेशन करता है। यहां बिजली 5.24 रुपये प्रति यूनिट मिलती है, लेकिन दिल्ली में 9 से 10 रुपये में मिलती है। सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली की बिजली सबसे महंगी है, फिर भी यहां कटौती बहुत अधिक है, जबकि हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं।  

Also Read : Hyderabad Murder Case : आदमखोर बना पति! पूर्व सैनिक ने पत्नी का कत्ल कर शव के टुकड़े कुकर में उबाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *