पूजा खेडकर के बाद अब पूर्व IAS अभिषेक सिंह विवादों में

abhishek singh -

Former IAS Abhishek Singh: अभिषेक ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं आपको बता दूं कि UPSC में कोई डोमिसाइल सर्टिफिकेट नहीं लगता। जिसने भी UPSC दिया है उसको इसके बारे में पता होगा। ये फर्जी प्रोपेगेंडा बंद करें। जिसको जो भी पूछना है मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं. मुझे जो ठीक लगता है मैं वो करता हूं, और आगे भी करता रहूंगा।

प्रशिक्षु IAS अधिकारी पूजा खेडकर के बाद पूर्व आईएस अधिकारी अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) विवादों में हैं. बता दें कि उनके ऊपर फर्जी दस्तावेज लगाकर विकलांग कोटे से UPSC में सलेक्शन के आरोप लग रहे हैं. अभिषेक 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. साल 2023 में उन्होंने अपने पद से स्तीफा दे दिया था.

दरअसल अभिषेक सिंह ने UPSC की परीक्षा विकलांग कोटे से पास की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें लोकोमोटिव डिसऑर्डर नामक बीमारी है. जिसकी वजह से वे चलने-फिरने में अक्षम हैं. अभिषेक ने एक्टिंग में अपना करियर ज़माने के लिए आईएएस की नौकरी छोड़ दी थी. अभिषेक के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वे जिम में वर्कऑउट करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियोज की वजह से उनके सिलेक्शन पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि अभिषेक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर अभिषेक को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई कहता है कि UPSC के पतन की शुरुआत हो चुकी है. इसके उदाहरण अभिषेक सिंह और पूजा खेडकर हैं. किसी ने कहा कि विकलांगता कोटे से IAS बनने के बाद जिम में वजन उठा रहे हो?

अभिषेक ने क्या कहा?

अभिषेक ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं आपको बता दूं कि UPSC में कोई डोमिसाइल सर्टिफिकेट नहीं लगता। जिसने भी UPSC दिया है उसको इसके बारे में पता होगा। ये फर्जी प्रोपेगेंडा बंद करें। जिसको जो भी पूछना है मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं. मुझे जो ठीक लगता है मैं वो करता हूं, और आगे भी करता रहूंगा। कहा और समाज सेवा में रूचि है मैं इसमें लगातार प्रयासरत हूं. पहले मेरी जाति को लेकर सवाल उठाए गए कि मैं झूंठा सिंह हूं. इसके बाद कहा गया कि मैं अपनी नौकरी वापस मांग रहा हूं. और अब कहा जा रहा है कि मैंने नौकरी आरक्षण से ली है.

इसे भी पढ़ें-Dhruv Rathe FIR: ट्वीट को लेकर बवाल, ध्रुव राठी ने इस मामले पर क्या बोला, जानिए पूरा मामला

मैंने अपने दम पर सब कुछ हासिल किया है: अभिषेक सिंह

अभिषेक ने कहा कि भविष्य में मुझ पर आरोप लगाने से पहले दो बार सोच लेना, मैं कोई छुई मुई नहीं हूं जो डर के बैठ जाऊंगा। अपनी प्रतिभा, अपने आत्मविश्वास और अपने साहस के दम पर चलता हूं, किसी के बाप के दम पर नहीं। मैंने अपने जीवन में जो कुछ हासिल किया है अपने दम पर हासिल किया है, किसी आरक्षण के दम पर नहीं।