सीएम मोहन का ऐलान, भर्तियों के लिए एक एग्जाम, प्रमोशन भी…

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को युवाओं और कर्मचारियों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होेने बताया कि एमपी सरकार का यह प्रयास है कि अब मध्य प्रदेश में सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही परीक्षाए करवाई जाए। अभी अलग-अलग परीक्षाएं कराई जा रही है, इससे युवाओं को रोजगार में समय लग रहा है। ऐसे में एमपी सरकार प्लान तैयार कर रही है कि प्रति वर्ष एक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा यूपीएससी की तर्ज पर होगी, दरअसल सीएम मोहन राज्य कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचे थें।

20 हजार पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती

मुख्यमंत्री श्री यादव ने ऐलान किए है कि पुलिस की भर्ती के लिए खाली पड़े 20 हजार से अधिक पदों को भरने का काम प्रदेश सरकार धीरे-धीरे पूरा करेगी, यह काम तीन साल में पूरा होगा। उन्होने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी का प्रमोशन होना चाहिए। इसके लिए सरकार की तरफ प्रयास किए जा रहे है। उन्होने कहा कि कर्मचारियों को केन्द्र के समान वेतन भत्ता एमपी सरकार दे रही है और एरियर्स का भुगतान किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी में होगी भर्ती

सीएम मोहन ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19504 नए पदों को भरा जाएगा। जिससे आंगनबाडी का काम अच्छी तरह से चल सकें और बच्चों को इसका पूरा लाभ मिल सकें। उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *