Chhath Puja Special Trains List Today: Indian Railway पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी क्रम में आज यानी सोमवार 27 अक्टूबर को भी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. अगर आप भी इस दौरान यात्रा करना चाहते हैं तो यात्रा से पहले यहां पूरी लिस्ट जरूर देख लें. पूर्वोत्तर रेलवे के PRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आज NER से होकर गुजरने वालीं ट्रेनें गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कुछ अन्य प्रांतों के यात्रियों की राह आसान बनाएंगी.
Puja Special Trains Detail
27 अक्टूबर, 2025 को 04607 छपरा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर सीवान, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद होते हुए जायेगी. 27 अक्टूबर, 2025 को 03048 गोरखपुर-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर सीवान, छपरा, हाजीपुर होते हुये जायेगी. 27 अक्टूबर, 2025 को 09044 बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस बढ़नी से 13.30 बजे प्रस्थान कर बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी होते हुए जायेगी.
Gorakhapur CSMT Special Train
27 अक्टूबर, 2025 को 01080 Gorakhpur-CSMT (मुम्बई) गोरखपुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, कानपुर सेंट्रल, झांसी होते हुये जायेगी. 27 अक्टूबर, 2025 को 05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी बहराइच से 14.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बढ़नी, आनन्दनगर होते हुये चलाई जायेगी। 27 अक्टूबर, 2025 को 03678 गोरखपुर-धनबाद पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर भटनी, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी जं. होते हुये चलाई जायेगी.
Banaras CSMT Special Train
27 अक्टूबर, 2025 को 01032 बनारस- सीएसएमटी बनारस से 16.00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी, सतना होते हुये जायेगी. 27 अक्टूबर, 2025 को 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी होते हुये चलाई जायेगी. 27 अक्टूबर, 2025 को 03216 थावे-पटना पूजा विशेष गाड़ी थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर मसरख, खैरा होते हुये चलाई जायेगी. 27 अक्टूबर, 2025 को 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 22.00 बजे प्रस्थान कर थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, ऐशबाग होते हुये चलाई जायेगी.
