जस्टिस सुर्य कांत 24 नवंबर को लेंगे CJI की शपथ, 14 महीने का होगा कार्यकाल

Justice Surya Kant will be sworn in as CJI on November 24: सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के रूप में जस्टिस सुर्य कान्त (Justice Surya Kant) की नियुक्ति की पुष्टि हो गई है। 27 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस सुर्य कान्त 24 नवंबर 2025 को CJI का पद संभालेंगे, और उनका कार्यकाल 14 महीने का होगा, जो 10 जनवरी 2027 तक चलेगा। वर्तमान CJI जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai) 23 नवंबर 2025 को रिटायर होंगे, और उनके बाद जस्टिस सुर्य कान्त सुप्रीम कोर्ट की बागडोर संभालेंगे।

जस्टिस सूर्य कांत ही क्यों बनेंगे CJI

Why will Justice Surya Kant become the CJI: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने जस्टिस सुर्य कान्त को अगले CJI के रूप में सिफारिश की, और सरकार ने इस पर मुहर लगाई। सीनियरिटी के सिद्धांत (Principle of Seniority) के अनुसार, जस्टिस सुर्य कान्त वर्तमान में सबसे सीनियर जज हैं, लेकिन कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि जस्टिस सुर्य कान्त की व्यापक कानूनी और प्रशासनिक अनुभव ने उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाया।

जस्टिस सुर्य कान्त का कार्यकाल 14 महीने का होगा, जो 10 जनवरी 2027 तक चलेगा। यह अवधि पर्याप्त मानी जा रही है, क्योंकि इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण मामलों, जैसे एनआरसी (NRC), सीएए (CAA), और आर्थिक सुधार (Economic Reforms) से जुड़े फैसले ले सकते हैं। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि उनका कार्यकाल न्यायपालिका में स्थिरता और सुधार ला सकता है।

जस्टिस सुर्य कान्त कौन हैं?

Who is Justice Surya Kant? जस्टिस सुर्य कान्त का जन्म 10 फरवरी 1962 को हुआ था, और उन्हें 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वे हरियाणा के एडवोकेट जनरल (Advocate General of Haryana) रहे और हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice of Himachal Pradesh High Court) भी। उन्हें मानवाधिकार (Human Rights), जेंडर जस्टिस (Gender Justice), और शिक्षा सुधार (Education Reforms) के मामलों में उनके फैसलों के लिए जाना जाता है।

जस्टिस सूर्यकांत इंडियन ज्यूडीशियरी की टॉप पोस्ट पर पहुंचने वाले हरियाणा से पहले शख्स होंगे। उनके नाम की सिफारिश करते हुए CJI गवई ने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट की कमान संभालने के लिए उपयुक्त और सक्षम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *