अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले की जांच CBI करेगी! रेनोवेशन में 45 करोड़ खर्च हुए?

Arvind-Kejriwal's-House-CBI-min

दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी घर की जांच CBI करेगी। आरोप है कि केजरीवाल ने अपने बंगले के रेनोवेशन में 45 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

CBI Investigate Arvind Kejriwal House: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले में हुआ रेनोवेशन, अब उच्च स्तरीय जांच का मामला बन गया है. CBI दिल्ली सीएम हॉउस के नवीनीकरण मामले को इन्वेस्टीगेट करेगी। गृह मंत्रालय ने इस मामले में CBI को जांच के आदेश दिए हैं. विभाग ने प्राथमिक जाँच के लिए केस दर्ज कर लिया है.

भाजपा ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी बंगले को रेनोवेट कराने में 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. उन्होंने अपने लिए शीशमहल बनवा दिया है. जहां टाइल्स से लेकर पर्दे सब इम्पोर्टेड और एडवांस्ड है. इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने CBI निदेशक को खत भी लिखा था और जांच की मांग की थी.

केजरीवाल के घर में 45 करोड़ खर्च हुए

गृह मंत्रलय ने बुधवार, 27 सितंबर को सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास में हुई मरम्मत में आए खर्च से जुड़े केस में सीबीआई जाँच के आदेश दिए हैं. इस मामले में होम मिनिस्ट्री ने CAG (नियंत्रक एवं महालेखा) को एक विशेष ऑडिट का आदेश पहले ही दिया हुआ है. अब CBI ने PWD को 3 अक्टूबर तक दिल्ली सीएम आवास रेनोवेशन से जुडी सभी फाइल सौंपने का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि दिल्ली सीएम आवास नवीनीकरण को बीजेपी ने मुद्दा बनाया था. इसी साल अप्रैल में जब अरविंद केजरीवाल के घर का रेनोवेशन पूरा हुआ था तब बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के नेता ने अपने लिए शाही महल बनवाया है. इस घर की मरम्मत के नाम पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले केजरीवाल के घर में हुए रेनोवेशन का वीडियो भी सामने आया था. जिसमे ये तो दिखाई देता है कि इस घर को बनाने में तगड़ा पैसा तो खर्च हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल के घर में हर चीज़ आटोमेटिक है. पर्दे रिमोट से खुलते/बंद होते हैं, टॉयलेट भी आटोमेटिक है, मार्बल विदेश से इम्पोर्ट हुए हैं, कालीन, वॉल सीलिंग सब कुछ हाई क्लास है.

AAP ने क्या कहा?

दिल्ली सीएम हॉउस की CBI जांच मामले में आम आदमी पार्टी का बयान आया है. पार्टी ने कहा-

“BJP ने AAP को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आज पूरे देश में सिर्फ AAP है, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके वोट मांग रही है. लेकिन BJP नहीं चाहती है कि गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें. इससे BJP की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी. इसी कारण देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाला गया. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी करने के लिए सारी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *