बिग-बी अमिताभ बच्चन बढ़ती उम्र की परेशनियों से परेशान, कहा 83वें उम्र में सीखना पड़ रहा है पैंट पहनना

बॉलीबुड। बॉलीवुड के महानायक एवं बिग-बी अमिताभ बच्चन अपनी बढ़ती उम्र की परेशानियों से परेशान है। उन्होने अपने फैंस से मुलाकात के दौरान न सिर्फ परेशनियों की बाते शेयर किए है बल्कि अपने ब्लाक में लिखे है कि 83वें पड़ाव पर उन्हे अब पैंट पहनना भी सीखना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि बढ़ती उम्र को नजर अंदाज करना आसान नही रह गया है।

जाने कब कही यह बात

जानकारी के तहत बिग-बी अमिताभ बच्चन प्रत्येक रविवार को अपने घर के बाहर फैंस से मुलाकात करते हैं और इसके बाद ब्लॉग व सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को बताते है। जिसके तहत उनका हालिया ब्लॉग वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलकर लिखा कि अब उम्र के असर को नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं रहा। उन्होने लिखा की बढ़ती उम्र में अब शरीर संतुलन खोने लगा है। इसको संभालने के लिए वे नियमित जरूरी एक्सरसाइज, दवाईया और जरूरी दिनचर्या को अपना रहे है।

डॉक्टर ने कहा बैठ कर पहने पैंट

बिग-बी ने अपने दोस्तों से चर्चा के दौरान हंसी-मजाक भरे लहजे में कहा कि बढ़ती उम्र में तो अब पैंट पहनना भी मुश्किल हो रहा है। डॉक्टर की सलाह है कि ज्यादा समय तक खड़े न हो, क्योकि इससे संतुलन बिगड़ सकता है और वे गिर सकते है। ऐसे में वे बैठकर पैंट पहनने का तरीका अपनाए। बिग-बी कहते है कि शुरू में तो उन्हे यह तरीका हंसी से भरा हुआ लगा, लेकिन इस तरीके को अपनाने के बाद अब लगता है कि डॉक्टर की सलाह एक दम सही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *