Bhopal Love Jihad Case : मध्य प्रदेश के भोपाल के जहांगीराबाद में लव जिहाद का नया मामला सामने आया है। एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती और उसके परिवार पर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। शुभम गोस्वामी नाम के इस युवक का आरोप है कि निकाह करने के लिए मुस्लिम युवती ने उसे अमन खान बना दिया। उसे घर वापस ना जाने की धमकी भी दी। मगर, पुलिस ने जाँच शुरू की तो खुद फरियादी शुभम गोस्वामी ही दागी निकला।
फरियादी शुभम पर दर्ज है दुष्कर्म का मामला
दरअसल, यह मामला भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र का है, जहां एक शुभम गोस्वामी ने शिकायत दी है कि मुस्लिम युवती और उसका परिवार उस पर धर्म बदलकर उससे शादी करने का दबाव बना रहे थे। युवक का कहना है कि युवती लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रही थी। इसी बीच, पुलिस ने जांच के दौरान यह खुलासा कर दिया कि उस मुस्लिम युवती ने ही साल 2022 में इस युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। उस वक्त युवती नाबालिग थी, इसलिए मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ था और अभी यह मामला अदालत में है।
फरियादी शुभम जा चुका है जेल
पुलिस ने आगे जानकारी दी कि नाबालिग मुस्लिम युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर खुद युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया था। तब युवक को जेल में सजा भी कटनी पड़ी थी। उस समय युवती नाबालिग थी। अब जब वह बालिग हो चुकी है तो शुभम ने युवती पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है।
शुभम ने कहा- दुष्कर्म का केस झूठा था
बता दें कि, बरखेड़ी निवासी शुभम गोस्वामी (25) नाम के युवक ने शिकायत में कहा है कि लड़की और उसके परिवार ने धर्म परिवर्तन और निकाह के नाम पर उसे फंसाया। उसने आरोप लगाया कि साल 2022 में उसके खिलाफ झूठा दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। जब वह जमानत पर बाहर आया, तो उसके नाम और धर्म को जबरदस्ती बदल दिया गया।
दोनों के बीच पहले से थी जानपहचान
पुलिस ने बताया कि शुभम गोस्वामी और मुस्लिम युवती, दोनों पहले से जानते थे। जब पुलिस ने युवक को बयान देने के लिए बुलाया, तो उसका मोबाइल बंद मिला। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते युवक ने युवती पर केस दर्ज करवाया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद और वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है।
