UP News: DGP ने बताया कि यूपी STF और पंजाब पुलिस ने गुरुवार सुबह साढ़े 3 बजे छापेमारी कर लाजर मसीह को गिरफ्तार किया। वह पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लीयाना गांव का रहने वाला है। वह BKI के जर्मनी आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था
UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी गिरफ्तार हुआ है। उसकी पहचान लाजर मसीह के रूप में हुई है। DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि लाजर महाकुंभ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इसके बाद वह पुर्तगाल भागना चाहता था। उसे बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने हैंड ग्रेनेड भी मुहैया कराए थे।
DGP ने बताया कि यूपी STF और पंजाब पुलिस ने गुरुवार सुबह साढ़े 3 बजे छापेमारी कर लाजर मसीह को गिरफ्तार किया। वह पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लीयाना गांव का रहने वाला है। वह BKI के जर्मनी आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में भी था। DGP ने कहा कि STF को उसके पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस मिले हैं। इसके अलावा, गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
STF के सीनियर अफसर कोखराज थाने में आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं। उसने अन्य आतंकियों के नाम बताए हैं, जो अमेरिका, पुर्तगाल और कतर में रह रहे हैं। उसके मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं।
पीलीभीत में आतंकियों को गोला-बारूद मुहैया कराया था
DGP प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि पिछले साल 23 दिसंबर को पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों का एनकाउंटर किया था। आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई थी। लाजर की इन आतंकियों से बातचीत होती थी। उसने इन आतंकियों को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराया था।
पाकिस्तान से भारत लाता था हथियार
DGP ने कहा कि लाजर मसीह लखनऊ, कौशांबी, कानपुर सहित अन्य जगहों पर ठहरा था। वह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत हथियार लाता था। लाजर ने पूछताछ में बताया कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने के दौरान भी बॉर्डर से हथियार मंगाए गए थे।