किसी को डांडिया तो किसी को कसरत करते समय आया हार्ट अटैक,स्वास्थ्य मंत्री बोले “कोरोना है वजह”

2020-2021 में जो भी कोरोना से पीड़ित थे उन्हें ज्यादा मेहनत वाले काम करने से बचना चाहिए।

Gujrat: अहमदाबाद के रहने वाले रवि पांचाल जिनकी उम्र 28 साल थी उनकी मृत्यु गरबा खेलने के दौरान हो गयी. सूरत निवासी रवि राठौड़, 22 साल की उम्र में गरबा उत्सव के दौरान ही हो गयी.ये दोनों मौतों हार्ट अटैक आने की वजह से हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अकेले गुजरात में गरबा खेलते हुए 6 मौतें हो गई. राज्य में नवरात्र के दौरान कम से कम 22 लोगो की जान हार्ट अटैक से गयी है.

भारत के युवाओं को हार्ट अटैक आना अब आम हो गया है. ये सिलसिला केवल गुजरात तक सिमित नहीं है, पुरे देश में ज्यादातर मौतें दिल का दौरा पड़ने से हो रही हैं. इसमें कसरत करते समय युवाओं के मरने की संख्या ज्यादा है.

भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक रिपोर्ट का हवाला देकर बताया की “covid संक्रमण के दौरान जिन्हे भी कोरोना ने प्रभावित किया था उन सबको हार्ट अटैक ज्यादा आ रहें हैं.

उन्होंने ने कहा की जो भो लोग कोरोना संक्रमित थे वह ज्यादा मेहनत वाले काम करने से बचें। मांडविया ने कहा, “ICMR ने इस विषय पर एक विस्तृत स्टडी की है। स्टडी का कहना है कि जिन लोगों को बीते समय में कोविड की गंभीर समस्या हुई है और ज्यादा समय नहीं बीते है, ऐसे लोगों को अधिक मेहनत नहीं करनी चाहिए। इन लोगों को दौड़ने या ज्यादा काम करने से एक से दो साल तक परहेज करना चाहिए ताकि हार्ट अटैक से बचा जा सके।”

एक रिपोर्ट बताती है की गुजरात में नवरात्री के दौरान सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 को 750 से ज्यादा फ़ोन कॉल्स हार्ट अटैक से सम्बंधित आये. गुजरात सरकार ने भी गरबा पंडालों के बाहर एक एम्बुलेंस अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया था.

बीते कुछ समय से देखा जा रहा है की कोई भी शारीरिक श्रम करने वाले युवा हार्ट अटैक का शिकार हो जा रहें हैं. जिम करते हुए युवाओं के मौत की ख़बरें अब आम हो गयी हैं.

पिछले महीने गाजियाबाद से एक खबर आयी की ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए एक युवक को हार्ट अटैक आ गया और वह ट्रेडमिल पर गिर पड़ा जिसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमे मूवी थिएटर में सामान्य रूप से चल हुए एक युवक को हार्टअटैक आया और उसकी मौत हो गयी.

डॉक्टरों का कहना है की जो लोग सिगरेट आदि का सेवन करते है वो लोग जिम के दौरान सावधानी बरते। कुछ विशेषज्ञों का ये भी कहना है की जो लोग कोरोना से पीड़ित थे उनलोगों के फेफड़े कमजोर हो जाते हैं और कोई भी मेहनत वाला काम करने पर हार्ट अटैक का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *