Azam Khan Cases: इस केस में फिर जेल जाएंगे आज़म खान?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज और विवादित नेता आजम खान (Azam Khan) 23 महीने की जेल की सजा काटने के बाद मंगलवार को सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से रिहा हो गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की तरफ से मिली बेल पर आजम बेटों अब्दुल्ला (Abdullah) और आदिब (Adib) के साथ दो कारों में रामपुर के लिए रवाना हो गए। जेल के बाहर सैकड़ों समर्थक इंतजार कर रहे थे, और भारी सुरक्षा के बीच आजम को गर्मजोशी से वेलकम मिला। लेकिन जिस रिहाई पर सपाई खुश हो रहे हैं, वो खुशी ज्यादा दिन की नहीं है। अभी आजम खान पर कई मुकदमे (Azam Khan Pending Cases List) लंबित हैं, जो उन्हें फिर से जेल की हवा खाने पर मजबूर कर सकते हैं। क्या ये रिहाई आजम की राजनीतिक जंग में टर्निंग पॉइंट बनेगी, या बस एक छोटा ब्रेक?

आजम की रिहाई: 23 महीनों की जेल और कोर्ट का फैसला

आजम खान को फरवरी 2020 में पहली बार गिरफ्तार (Why Azam Khan Was Arrested) किया गया था, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। 2022 में 27 महीने जेल काटने के बाद बेल मिली थी, लेकिन 2023 में बेटे अब्दुल्ला के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े केस में दोबारा अंदर कर दिया गया। इस केस में आजम पर आरोप था कि उन्होंने बेटे को 1991 के बजाय 2001 का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया, ताकि वो विधायक चुनाव लड़ सकें। रामपुर की एक कोर्ट ने आजम को दोषी ठहराया था, लेकिन हाईकोर्ट ने अपील पर बेल दे दी। कोर्ट ने कहा कि केस में कोई बड़ा सबूत नहीं मिला, और आजम की उम्र व हेल्थ को देखते हुए रिहाई जरूरी है।

सपाइयों की खुशी, लेकिन फिर जेल जा सकते हैं आजम खान

जिस रिहाई पर सपाई खुश हो रहे हैं, वो खुशी ज्यादा दिन की नहीं है। आजम पर कुल 104 मुकदमे (Azam Khan Total Cases) दर्ज हैं, जिनमें से 93 रामपुर में ही। 12 केस डिसाइड हो चुके हैं, लेकिन बाकी 80+ अभी लंबित हैं। इनमें से 59 मजिस्ट्रेट कोर्ट में और 19 सेशन कोर्ट में चल रहे हैं। रामपुर के 11 केस तो रेवेन्यू मैटर्स से जुड़े हैं, जो मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) की जमीन से रिलेटेड हैं। अगर इनमें से कोई फैसला उनके खिलाफ गया, तो आजम फिर जेल की ओर बढ़ सकते हैं। SP वर्कर्स का कहना है कि ये सब ‘फर्जी केस’ हैं, लेकिन लीगल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगले कुछ महीनों में कई हियरिंग्स होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *