Malai Face Pack : हर घर की रसोई में दूध मौजूद होता है। दूध के ऊपरी सतह पर जमी मलाई खाने में स्वादिष्ट लगती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मलाई त्वचा को निखारने के काम भी आती है। सदियों से त्वचा के सौंदर्य में मलाई का इस्तेमाल होता आ रहा है। यहां तक कि कई ब्यूटी फेस क्रीम में मलाई का प्रयोग किया जाता है। त्वचा पर मलाई लगाने से प्राकृतिक निखार आता है। बस इसे प्रयोग करने का सही तरीका पटा होना चाहिए।
दूध की मलाई से चमकेगा चेहरा
सर्दियों में सभी त्वचा रूखी और सख्त हो जाती है। जिससे त्वचा का निखार चला जाता है। अगर आप सर्दियों में भी निखरी हुई त्वचा पाना चाहते हैं तो मलाई का इस्तेमाल करें। सर्दियों में चेहरे पर मलाई लगाने से त्वचा चमकदार और ग्लोइंग बनती है। बस आपको मलाई का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाना है। आज इस लेख में हम आपको मलाई से होम मेड ग्लोइंग फेस पैक बनाना बताएंगे। इस फेस पैक के आगे बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स भी फेल हैं। आईये जानते हैं किन मलाई में तीन चीजों को मिलाकर फेस पक बना सकते हैं…
मलाई में हल्दी मिलाकर बनाएं फेस पैक
मलाई में हल्दी को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। मलाई और हल्दी फेस पैक से त्वचा चमकदार बनती है। इससे त्वचा का सांवलापन और दाग-धब्बे भी दूर होंगे। मलाई त्वचा को मुलायम बनाती है और हल्दी त्वचा की टैनिंग को दूर करती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट तक मसाज करें। अब पांच मिनट के लिए चेहरे को सूखने दें और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
मलाई में शहद मिलाकर बनाएं फेस पैक
सर्दियों में निखार पाने के लिए मलाई में शहद मिलाकर भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसमें मलाई त्वचा को मुलायम बनाती है और शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
Also Read : Tulsi Plant Care in Winter : सर्दियों में बार-बार सूख जाती हैं तुलसी, तो यह चीज डाल दें
मलाई में बेसन मिलाकर बनाएं फेस पैक
सर्दियों में त्वचा की रंगत पाने के लिए बेसन सबसे अच्छा क्लीनजर माना जाता है। बेसन त्वचा को एक्सफ़ोलीएट कर निखारने का काम करता है। मलाई और बेसन को मिलाकर फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच बेसन मिलाएं। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। दस मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
मलाई फेस पैक लगाने के फायदे (Benefits Of Malai Face Pack)
चेहरे पर मलाई से बने फेस पैक लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे, टैनिंग और कालापन दूर होता है।
मलाई फेस पैक को लगाने से चेहरे की झाइयाँ ठीक होती हैं। साथ ही प्राकृतिक निखार आता है।
मलाई से त्वचा का रुखापन दूर होता है और त्वचा मुलायम बनी रहती है।
Also Read : Side Effect of Overthinking : रिश्तों के लिए जहर है ओवरथिंकिंग की आदत, पहचाने लक्षण