Tulsi Plant Care in Winter : हर हिन्दू घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है। लोग रोज सुबह तुलसी के पौधे को जल देते हैं। तुलसी के पौधे को जल देने से घर में पवित्रता आती है। धार्मिक महत्व के साथ तुलसी का आयुर्वेद के क्षेत्र में भी काफी महत्व है। आयुर्वेद में तुलसी को औषधीय का खजाना बताया गया है। लेकिन सर्दियों के मौसम में तुलसी का पौधा अक्सर सूख जाता है। ऐसा सही देखभाल न करने के कारण होता है। कड़ाके की ठंड में गिरने वाला पल तुलसी के पौधे को सुखा देता है। ऐसे में घर में सूखी पड़ी तुलसी नकारात्मकता फैलाती हैं। इसलिए इस लेख में आज हम आपको सर्दियों में तुलसी के पौधे की सही देखभाल करना बताएंगे।
सर्दियों में क्यों सूख जाती हैं तुलसी (Tulsi Plant Care in Winter)
सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड में तुलसी का पौधा सूखने लगता है। सर्द हवाओं से तुलसी झुलस जाती हैं। क्योंकि तुलसी का पौधा ज्यादा ठंडा तापमान सहन नहीं कर पाता है। तुलसी का पौधा हल्के गर्म तापमान में ही जीवित रह पाता है। इसलिए सर्दियों का मौसम आते ही तुलसी के पौधे की सही देखभाल करनी चाहिए। सर्दियों में कुछ उपाय करने से तुलसी को सूखने से बचाया जा सकता है।
तुलसी के पौधे में डालें नीम का पाउडर
ठंड से बचाने के लिए तुलसी के पौधे में नीम के पाउडर से बने घोल का छिड़काव करना चाहिए। तुलसी में नीम का पानी डालने से इसकी पत्तियां सूखती नहीं है। ऐसा करने से तुलसी की पत्तियां लंबे समय तक हरी रहती हैं। तुलसी के पौधे में नीम का प्रयोग दो तरह से कर सकते हैं। एक तो आप नीम के पाउडर का तुलसी के पौधे पर सीधे छिड़काव कर सकते हैं। दूसरा तरीका ये है कि नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर छान लें और ठंडा कर लें। फिर इस पानी को तुलसी के पौधे में डाल दें। ऐसा करने से सर्दियों में तुलसी के पौधे में न कोई संक्रमण लगेगा और न ही जल्दी सूखेंगी।
सर्दियों में ऐसे करें तुलसी की देखभाल (Tulsi Plant Care in Winter)
सर्दियों में तुलसी के पौधों को सूखने से बचाने के लिए सही देखभाल करना जरूरी है। सर्दियों में तुलसी पौधे की देखभाल नहीं करने पर पौधा सूख जाता है। आईये जानते हैं कि तुलसी को सूखने से कैसे बचाएं…
तुलसी के पौधे को ऐसे स्थान पर रखें जहां पर्याप्त धूप मिल सकें।
तुलसी के पौधे को कड़ाके की ठंड और पाला से बचाने के लिए पौधे को हल्के कपड़े से ढक कर रखें। क्योंकि पाला गिरने से तुलसी सूख जाती हैं।
अधिक ठंडे पानी से तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। पानी ज्यादा ठंडा हो तो गुनगुना कर चढ़ाएं।
Also Read : How To Shampoo Hair : क्या आप भी बालों पर गलत तरीके से लगा रहें हैं शैम्पू?
तुलसी के पौधे को ठंड से बचाने के लिए उसकी मिट्टी में नीम की पत्तियों का उबला हुआ पानी हल्का ठंडा कर के डालें।
तुलसी के पौधे में कवक संक्रमण होने से पौधा सूख जाता है। इसलिए पौधे पर नीम बीज के पाउडर का छिड़काव करें।
तुलसी के पौधे में हल्की जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें।
कड़ाके की ठंड में तुलसी को पाला से बचाने के लिए पौधे की मिट्टी को सूखी घास या भूसे से ढक दें।
बड़े तुलसी के पौधे में मंजरी ज़्यादा निकलती हैं। इसलिए बीच-बीच में मंजरी को निकालते रहें।
Also Read : Benefits Of Tulsi Tea : सर्दियों में रोज पिएं तुलसी की चाय, नहीं लगेगी सर्दी