Singrauli road accident: एडिशनल कलेक्टर पी.के. सेनगुप्ता ने बताया कि मृतकों के परिवारों को कंपनी की ओर से प्रति परिवार एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। साथ ही कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से 4 लाख रुपए और कर्मकार मंडल योजना के तहत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सिंगरौली में शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे के बाद शनिवार को हालात सामान्य हो गए। दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम 20 घंटे बाद वैढ़न के ट्रॉमा सेंटर में किया गया। एडिशनल कलेक्टर पी.के. सेनगुप्ता ने बताया कि मृतकों के परिवारों को कंपनी की ओर से प्रति परिवार एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। साथ ही कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से 4 लाख रुपए और कर्मकार मंडल योजना के तहत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
घटना स्थल में जले हुए वाहनों को हटाया
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि, घटनास्थल से जले हुए वाहनों को हटा दिया गया है। यातायात सामान्य कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाश के लिए टीम बनाई गई है। अदाणी पावर के पीआरओ शैलेंद्र कांत ने बताया कि कंपनी मृतक परिवारों के प्रति संवेदनशील है। जले हुए वाहन आउटसोर्स कंपनियों के थे, इसलिए नुकसान का सटीक आकलन नहीं किया जा सकता है। घटना में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।
परिजन बोले- कंपनी ने जमीन ले रखी है, अब जान भी ले रही
हादसे में सुहरा गांव के 40 वर्षीय रामसागर प्रजापति और अमिलिया गांव के 45 वर्षीय राम लालू यादव की मौत हुई है। रामसागर के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटे की उम्र 18 वर्ष, जबकि दूसरे की 12 वर्ष है। वहीं राम लालू यादव के परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटा 17 वर्ष तथा दूसरा बेटा 16 वर्ष का है। दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है की कंपनी प्रबंधन ने उनकी जमीन ले रखी है। अब उनकी जान भी ले रही है। कोयला परिवहन के लिए कंपनी को अलग से अपनी सड़क बना लेनी चाहिए, वरना ऐसे ही जान जाती रहेगी।