Anisha Padukone Rohan Acharya Wedding: कौन है रोहन आचार्य? बॉलीवुड से है इनका डबल कनेक्शन

अनिशा पादुकोण और रोहन आचार्य की शादी व रोहन के बॉलीवुड कनेक्शन की जानकारी

Anisha Padukone Rohan Acharya Wedding: बॉलीवुड में रिश्ते भी कमाल के होते हैं। कुछ रिश्ते स्क्रीन पर बनते हैं, तो कुछ असल जिंदगी में बनकर ऐसा ट्विस्ट लेकर आते हैं कि दर्शक भी दंग रह जाते हैं। जी हां, ऐसा ही एक रिश्ता बॉलीवुड में भी बनने वाला है। अब तक पादुकोण फैमिली में बॉलीवुड कनेक्शन केवल दीपिका के माध्यम से था। यह फैमिली जो अब तक केवल बैडमिंटन के लिए जानी जाती थी अब वह बॉलीवुड के कनेक्शन से भी जुड़ने वाली है।

Anisha Padukone Rohan Acharya Wedding
Anisha Padukone Rohan Acharya Wedding

रोहन की बहन है देओल परिवार की बहू

जी हां एक ओर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की वजह से पादुकोण फैमिली का बॉलीवुड कनेक्शन स्ट्रांग हो गया है। वहीं अब उनकी दूसरी बेटी अनीषा पदुकोण भी अब बॉलीवुड से कनेक्ट होने वाली है। बता दे अनीशा पादुकोण जल्द ही दुबई के स्मार्ट बिजनेसमैन रोहन आचार्य से शादी करने वाली हैं। रोहन आचार्य की बहन दिशा आचार्य देओल परिवार की बहू हैं। जी हां, वे सनी देओल के बेटे करण देओल की बीवी हैं। ऐसे में रोहन आचार्य अब पादुकोण और देओल के बीच के महत्वपूर्ण कड़ी बन गए हैं।

बिमल रॉय के ग्रेट ग्रैंडसन हैं रोहन आचार्य

बात केवल यही तक नहीं रुकती रोहन आचार्य की मां की पृष्ठभूमि भी बिमल राय से जुड़ी हुई बताई जा रही है। जी हां मीडिया रिपोर्ट की माने तो रोहन आचार्य की माता विमल राय की वंशज हैं। रोहन आचार्य की माताजी रिंकी भट्टाचार्य की बेटी हैं और रिंकी भट्टाचार्य बिमल राय की बेटी थीं। इस प्रकार रोहन आचार्य बिमल राय के ग्रेट ग्रैंडसन हुए। अर्थात रोहन आचार्य पादुकोण परिवार के ऐसे दामाद होंगे जिनके बॉलीवुड से पुराने कनेक्शन है।

रोहन आचार्य खुद डायरेक्टली बॉलीवुड से जुड़े हुए नहीं हैं। वह दुबई में एक इस्टैबलिश्ड बिजनेस एंटरप्रेन्योर है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके सटीक नेट वर्थ की कोई जानकारी नहीं है। परंतु वे कई सारे बिजनेस वेंचर्स के मालिक हैं। उनकी मां भी एस्टेब्लिश बिजनेस वूमेन है जो दुबई में खुद की इवेंट्स एजेंसी चलती है। कहा जा रहा है कि रोहन और अनिशा के रिश्ते की बात रणवीर सिंह ने चलाई है। जी हां रणवीर सिंह की पारिवारिक जान पहचान रोहन के परिवार से है और इसी की वजह से अनीशा और रोहन की जान पहचान भी बढ़ने लगी।

हालांकि अभी तक अनीशा और रोहन की शादी की घोषणा नहीं की गई है परंतु मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों परिवार इस बात पर हाम ही भर चुके हैं और जल्द ही पादुकोण और आचार्य परिवार मिलकर एक ड्रीम वेडिंग प्लान करेंगे।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *