Kalki 2898 AD Film: प्रभास की Sci-Fi मूवी Kalki 2898 AD का लेटेस्ट पडेट फैंस को निराश कर देगा

Kalki 2898 AD Film: साउथ एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की भी पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, तेलुगु सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ (Kalki 2898 AD Film) का निर्देशन नाग आश्विन (Nag Ashwin) ने किया है. इस अपकमिंग फिल्म में मुख्य किरदार में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Superstar Prabhas) और दीपिका पादुकोण हैं.

फिल्म का टीज़र सेन डिएगो कॉमिक कॉन (San Diego Comic Con) में रिलीज़ किया गया था. यह एक साइंस-फिक्शन (Science-Fiction) फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर 600 करोड़ रूपए बजट (Kalki 2898 AD Budget) के साथ बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/film-kanguva-release-date/

कब आएगी कल्कि 2898 AD?

Kab Aayegi Kalki 2898 AD Film: फिल्म Kalki 2898 AD का टीज़र देखने के बाद फैंस अपनी एक्ससाइटमेंट रोक नहीं पा रहे हैं. अब उनके मन में बस एक ही सवाल उमड़ रहा है कि आखिर कब आएगी Kalki 2898 AD? इसके अलावा गूगल बाबा से भी कुछ सवाल किये जा रहे हैं, जैसे Kalki 2898 AD Release Date, Kab Release hogi Kalki 2898 AD. बता दें की मेकर्स ने रिलीज़ डेट (Kalki 2898 Release Date) 12, जनवरी 2024 तय की थी लेकिन किसी वजह से अब फिल्म को अगले साल 2024 के मई-जून में रिलीज़ किया जा सकता है.

कल्कि 2898 AD Star Cast

Kalki 2898 AD Star Cast: फिल्म को डायरेक्ट नाग अश्विन (Kalki 2898 AD Director) और प्रोड्यूस C. Ashwani Dutt (Kalki 2898 AD Producer) ने किया है. इस फिल्म में प्रभास (Prabhas Role in Kalki 2898 AD) कल्कि का किरदार निभा रहें हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Role in Kalki 2898 AD) पदमा का किरदार निभा रहीं हैं. जबकि, अमिताभ बच्चन अश्वथामा (Amitabh Bacchan Role in Kalki 2898 AD) का किरदार निभा रहें हैं. इसके साथ ही फिल्म में कली असुर (Kamal Hassan Role in Kalki 2898 AD) का किरदार कमल हासन कर रहें हैं. इनके अलावा फैंस को इस फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani Role in Kalki 2898 AD) भी नज़र आएंगी।

अब फिल्म के कास्ट से दर्शकों को ये समझ आ गया होगा कि फिल्म कितनी ज्यादा मज़ेदार और सस्पेंस वाली होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *