2025 ICC Champions Trophy KL Rahul News | 20 फरवरी इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश के साथ। क्या शानदार जीत और क्या शानदार भारतीय खिलाडियों का खेल। इसी शानदार खेल के साथ फिर जीत लिया भारत ने उस मैच को 6 विकटों से। इस दौरान बहुत कुछ ऐसा था जो काफी यादगार रहा चाहे वो शुभमण गिल का शतक जड़ना हो, मोहम्मद शमी का 5 विकेट चटकाना हो, अक्षर पटेल का अपनी हैट्रिक से चूकना हो या फिर राहुल का खूबसूरत सा सपोर्ट हो।
भारतीय राजनीति में ट्रंप ने बढ़ाई टेंशन, USAID Veena Reddy पर जगदीप धनखड़ का जवाब
वैसे पहले तो दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी. यह शुरुआत में बहुत खराब साबित हुयी क्योंकि बांग्लादेश की आधी टीम तो 35 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई थी. वहीँ फिर तौहीद हृदय और जाकिर अली ने बांग्लादेश को मुश्किलों से उबारते हुए 154 रनों की साझेदारी की. हृदय ने 100 रन बनाए, वहीं अली ने 68 रनों का अपना कंट्रीब्यूशन दिया। इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए, वहीं हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने लगातार 2 विकेट लिए.
अक्षर पटेल इस मैच में हैट्रिक लेने से भी चूक गए थे, क्योंकि रोहित शर्मा से कैच ड्राप हो गया था। ये सीन काफी सुर्ख़ियों में भी आया। क्योंकि अगर अक्षर का हैट्रिक हो जाता तो वो ICC में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन जाते साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसा कारनामा करने वाले दुसरे खिलाडी भी बन जाते । पर कोई बात नहीं। इसमें रोहित उस गलती की वजह से खुद ही अपने ऊपर नाराज़ दिखे। वहीँ उन्होंने इसके बारे ये भी बोला की मैं अक्षर से माफ़ी भी मांगूंगा , उसे डिनर पर भी ले जाऊंगा।