Zohran Mamdani Mira Nair: भारतीय अमेरिकी फिल्म मेकर मीरा नायर की कहानी साधारण नहीं बल्कि एक ऐसे सफर की दास्तां है जो कला, पहचान और विरोध के संगम को बयां करते हैं। जी हां, एक बार फिर से मीरा नायर लाइमलाइट बनी हुई है। हालांकि इस बार उनकी लाइम लाइट के पीछे उनके बेटे ज़ोहरान ममदानी की जीत है। वे न्यूयॉर्क के नए मेयर बने हैं और हाल फिलहाल उनकी राजनीतिक सफलता ने मां-बेटे के जीवन को एक नये सामाजिक आयाम से जोड़ा है। मीरा नायर केवल एक निर्देशक ही नहीं है बल्कि नए विचारों और संस्कृति के बीच संवाद भी स्थापित करती है।

मीरा नायर और उनका फिल्म मेकिंग के प्रति जुनून
मीरा नायर का जन्म 15 अक्टूबर 1957 को भारत के राउरकेला में हुआ। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से पूरी की और बाद में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विजुअल एंड एनवायरमेंटल स्टडीज में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वे फिल्म मेकिंग में आ गई और उन्होंने पहली फीचर फिल्म सलाम बॉम्बे बनाई। इसमे 1988 में मुंबई की सड़कों पर रहने वाले बच्चों के जीवन को बारीकी से दिखाया गया और इस फिल्म को ऑस्कर में फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए नामांकित भी किया गया। तब से अब तक मीरा नायर ने कई ऐसी फिल्में दी है जो सामाजिक, लैंगिक तथा बाह्य-आंतरिक पहचान के सवालों पर बनी है जैसे कि Mississippi Masala, Monsoon Wedding, The Namesake इत्यादि।
मीरा नायर की एक और फिल्म हाल ही में विवादों का हिस्सा बनी हुई है। जी हां उनकी फिल्म Kamsutra: A Tale Of Love जो1996 मे बनाई गई थी इसे भारतीय सेंसर और सामाजिक संस्कृति ने रिलीज होने से रोक दिया। यह फिल्म अश्लील करार कर दी गई और इसे प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके अलावा उनकी एक और डॉक्यूमेंट्री India Cabaret 1984 तैयार की गई थी जिसमें मुंबई के स्ट्रिप क्लब की संस्कृति को दिखाया गया। यह डॉक्यूमेंट्री भी कई विवादों से गुजरी परंतु मीरा नायर रुकी नहीं बल्कि ऐसे ही विषयों को उठाकर कहानी गढ़ती रहीं।
मीरा नायर नेटवर्थ और लाइफस्टाइल
बात करें मीरा नायर की नेट वर्थ और जीवन शैली की तो स्रोत के अनुसार उनकी नेट वर्थ करीबन 5 मिलियन बताई जा रही है। वहीं कुछ अन्य स्रोत उनकी नेट वर्थ को 20 मिलियन से ऊपर बता रहे हैं। हालांकि उनका लाइफस्टाइल ग्लोबल है। वह न्यूयॉर्क, भारत, अफ्रीका में आए दिन ट्रैवल करती है। उनका इंटरनेशनल नेटवर्क भी काफी बड़ा है। और अब बेटे ज़ोहरान ममदानी के न्यूयॉर्क के मेयर बनने के बाद यह लाइफस्टाइल और नेट वर्थ निश्चित रूप से और ज्यादा बढ़ने वाले हैं। हालांकि यह राजनीतिक उपलब्धि केवल लाभ नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी कंधों पर डालती है।
