World Cup 2023: विराट के 49वें शतक के साथ बने ये पांच रिकॉर्ड, जानकर हैरान हो जाएंगे

इस शतक के साथ सचिन की बराबरी की।

सबसे कम पारियों में 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

Virat kohali ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही कोहली ने सचिन की बराबरी कर ली। तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक दर्ज है। अब उस फेरहिस्त में एक और नाम विराट कोहली के रूप में जुड़ गया है।

विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही 5 नए कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोहली ने सचिन की बराबरी करने में उनसे 174 कम इनिंग्स में ये मुकाम हासिल किया है। सचिन का 49वां शतक 451वें पारी में आया था लेकिन kohali को यहां तक पहुंचने के लिए मात्र 277 पारियों का सफर तय करना पड़ा। इस मैच के दौरान कोहली ने और कीर्तिमान अपने नाम किए, आइए जानते हैं।

लिमिटेड ओवर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनें

विराट आज शतक लगाकर लिमिटेड ओवर्स में शतक के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं। उनके नाम वनडे में 49 और T20 में एक शतक है यानी कुल 50 शतक।

सचिन के नाम 463 वनडे और एक टी20 में 49 शतक है। जबकि कोहली के नाम 288 वनडे में 49 और 115 टी20 मुकाबलों में 50 शतक लगा दिए है।

पहली पारी में शतक लगाने में अमला को पीछे छोड़ा

चेज मास्टर के नाम से मशहूर Virat Kohli ने अबतक सबसे ज्यादा 27 शतक रनों का पीछा करते हुए लगाए हैं लेकिन आज के इस शतक बाद उनके नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है और वो कीर्तिमान है पहली पारी ने सबसे ज्यादा शतक लगाने का।

इनके पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था जिन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 21 शतक लगाए हैं। लेकिन कोहली के इस सेंचुरी के बाद उनका ये रिकॉर्ड टूट गया अब विराट के नाम पहली इनिंग्स में सबसे ज्यादा 22 शतकीय पारी का रिकॉर्ड हो गया है।

विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

कोहली के विश्व कप मैचों में 1500 रन पूरे हो गए हैं, इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर 2278 रनों के साथ पहले और रिकी पोंटिंग 1743 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

जन्मदिन पर शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही अब Virat Kohli अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले सातवे खिलाड़ी बन गए हैं। इनसे पहले ये कारनामा विनोद कांबली, सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, रॉस टेलर, टॉम लैथम और मिचेल मार्श ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *