“अब छत्तीसगढ़ में भी चलेगा UP का बुलडोजर” बस्तर में बरसे CM Yogi Adityanath

CM YOGI ADITYANATH

CM Yogi AdityanathIn Chhatisgadh: छत्तीसगढ़ विधान सभा के पहले चरण के चुनावी प्रचार का अंत उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो जन सभाओं और एक रोड शो से किया। चुनावी प्रचार के दौरान जान सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ कांग्रेस और नक्सलियों पर जम कर बरसें।

कांग्रेस के इशारों पर काम करतें हैं नक्सली

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए CM Yogi Adityanath ने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए बोला कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के इशारे पर ही भाजपा नेताओं को नक्सलियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है। आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा कार्यकर्ता रतन दुबे को नक्सलियों द्वारा मार दिया गया था।

नक्सलियों की छाती को रौंदेगा UP का बुलडोजर

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार को लेकर CM Yogi Adityanathपाली बार बस्तर पहुंचे थे। जहां उन्हें जनता से खूब प्यार-दुलार मिला। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए और जनता के जोश को और दोगुना करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की छाती पर UP का बुलडोजर चलाएगी।

Also read: “कांग्रेस में अब होगी असली सिर फुटव्वल” रतलाम में जम कर बरसे PM Modi

“भगवान राम के ननिहाल को नक्सलियों के हाथ दे दिया गया है”

जनसभा के दौरान CM Yogi Adityanath नक्सलवाद के बढ़ते प्रभाव को लेकर भड़के हुए मालूम पड़ रहे थें। उन्होंने कहा ” छत्तीसगढ़ में भगवान राम का ननिहाल है और उस समय का दंडकारण्य क्षेत्र ही आज का बस्तर है। यहीं के आदिवासियों के सहयोग से भगवान राम सम्पूर्ण विश्व की अस्तिमा की सुरक्षा करने में सफल हुए। मगर आज वहीं बस्तर कांग्रेस के शासन में नक्सलवाद और मतांतरण के प्रकोप से जूझ रहा है।

Visit our youtube channel:shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *