7 अक्टूबर से चल रहे इजराइल-हमास युद्ध को लगभग एक महीने पूरे होने को हैं. Israel-Hamas War में जिस तरह के मंजर देखने कोमिल रहे हैं, वह भयभीत करने वाले हैं. एक तरफ जहाँ कुछ देश हमास का सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारत-अमेरिका जैसे देश इजराइल के साथ हैं. इजराइल अपने अडिग रवैये और सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है. युद्ध के इस हालात में दुनिया के कोने -कोने में रहने वाले ज्यादातर इजराइली नागरिक अपने देश की रक्षा के लिए वापस वतन लौट आए हैं। इजराइली प्रधानमंत्री के बेटे सहित कई ऐसे उदाहरण हैं जो अपने देश की रक्षा के लिए मैदान-ए-जंग में उतर आए हैं. इन्ही में से एक नाम Hollywood अभिनेत्री Gal Gadot का भी है. जो अपने देश के लिए हॉलीवुड छोड़ वापस इजराइल चली गईं हैं.
कौन हैं Gal Gadot
हॉलीवुड में वंडर वूमेन के नाम से फेमस अभिनेत्री गैल गैडट का जन्म 30 अप्रैल 1985 को इजराइल के petah tikva में हुआ था. वहीं उन्होंने स्कूलिंग की. इसके बाद 20 साल की उम्र में गैडट ने एक सैनिक के रूप में इजराइली सुरक्षा बल में 2 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी. सेना में अपने बिताए समय पर उन्होंने कहा कि”आप दो से तीन साल का समय सेना में दीजिए, आप अनुशासन और आदर सीख सकते हैं”.
Gal Gadot एक्ट्रेस बनने से पहले एक इजराइली सैनिक ही थीं. और जब उनके देश को सैनिकों की जरूरत पड़ी तो एक्ट्रेस अपने वतन वापस लौट गईं. अमेरिका-इजराइल में Gal Gadot के इस देशप्रेम और साहस की तारीफ तो हो ही रही है बल्कि इंडियन फैंस भी एक्ट्रेस की हिम्मती कदम के कायल हो गए हैं.
2004 में जीता मिस इजराइल का खिताब
gal gadot ने साल 2004 में आयोजित मिस इजराइल का ख़िताब जीता। साथ ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की. बाद में उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया लेकिन, यह ख़िताब वो अपने नाम नहीं कर पाईं। जिस पर उन्होंने अपना रिस्पॉन्स भी दिया कि उन्हें मिस यूनिवर्स बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. फिर उन्होंने सेना जॉइन की और 2 साल तक एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर अपनी सेवाएं दी.
वर्ष 2008 में उन्होंने बिज़नेसमैन यरोन वर्सानो से शादी की. गैल गैडट वंडर वूमेन के साथ एक सुपर मॉम भी हैं. उनकी तीन बेटियां हैं. जिनके नाम अल्मा, माया, डेनिएला है. उन्होंने हॉलीवुड मूवीज रेड नोटिस, फ़ास्ट एन्ड फ्यूरियस, ट्रिपल-9, डेट नाईट जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। जिनमे से वंडर वूमेन उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म थी.
हाल ही में इजराइल -हमास युद्ध में उन्होंने देश को अपने सपोर्ट में कई ट्वीट किए. और अब अब उन्होंने अपने देश की सुरक्षा के लिए युद्ध लड़ने का डिसीजन लिया.