मध्य प्रदेश के चुनावी समर के बीच सतना जिले की कांग्रेस महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता पर बदसलूकी का अरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा का कहना है कि अरोपी शराब के नशे में उसने साथ बदसलूकी करने लगा था और बीच-बचाव करने आई महिला सहायक के साथ भी उसने धक्का-मुक्की की. इस घटना के बाद MLA कल्पना वर्मा सीधा पुलिस के पास पहुंच गईं. पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।
MLA कल्पना वर्मा शिकायत में क्या लिखवाया?
विधायक कल्पना वर्मा ने पुलिस को बताया. “मैं गुरुवार शाम हतिया गाँव में जनसम्पर्क करने गई थी. इसी बीच मैं एक परिवार से मिलने जा रही थी. तभी कांग्रेस नेता मनोज बागरी (उर्फ बबलू) अपने समर्थकों के साथ मेरी गाड़ी के सामने खड़ा हो गया. मेरे लोगों ने उससे रास्ता छोड़ने के लिए कहा मगर वह नहीं माना। जब मैं गाड़ी से उतरी तो वह मेरी ओर बढ़ा और मुझसे गाली-गलौच करते हुए मेरे हाथ और मुंह को झपटने की कोशिश करने लगा। वहां मौजूद लोगों ने मुझे बचा लिया। जिसके बाद मैं वहां से चली आई और रात में ही सिविल लाइन थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई”
वहीं अरोपी मनोज बागरी का कहना है कि, कल्पना वर्मा मेरी राजनितिक हत्या करना चाहती हैं। वे घटना का समय जो बता रहीं हैं, उस वक्त मैं सतना में था। उनके द्वारा लगाए गए सारे अरोप बेबुनियाद हैं. मैं किसी भी तरीके की जांच के लिए तैयार हूं। विधायक कल्पना वर्मा को डर है कि कहीं उनकी विधानसभा का टिकट मुझे न मिल जाए. इसलिए वे ऐसी साजिश कर रहीं हैं.
भाजपा बोली- कांग्रेस पार्टी का चरित्र सबके सामने आया
रैगांव विधायक के साथ अभद्रता करने पर भाजपा के सतना जिला मीडिया प्रभारी कामता पांडेय ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी का चरित्र सबके सामने आ चुका है। जिस पार्टी के नेता अपनी ही महिला विधायक का सम्मान न करते हों, उनसे महिला सम्मान की उम्मीद रखना बेमानी है। बात-बात पर प्रदेश सरकार को कोसने वाले कांग्रेस के नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अब इस पर क्या कहेंगे?