एमपी चुनाव: बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट! यहां देखें

bsp-second-list-mp-election-2023

BSP’s 2nd Candidate List MP Chunav: बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.

MP Assembly Election 2023: इसी साल नवंबर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं.। इस बार एमपी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) अपना पूरा जोर लगा रही है। बसपा ने चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। BSP ने एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले ‘सीहोर’ की सीहोर विधानसभा से कमलेश दोहरे को प्रत्याशी बनाया गया है। कमलेश दोहरे पूर्व वनरक्षक हैं और कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. जिन्होंने इसी साल नौकरी छोड़ राजनीति में एंट्री मारी है.

बीएसपी की दूसरी लिस्ट में कौन-कौन है?

बहुजन समाज पार्टी की दूसरी लिस्ट में जबलपुर पूर्व विधानसभा सीट से बालकिशन चौधरी, अमरपाटन से छन्गे लाल कोल, भिंड से रक्षपाल सिंह कुशवाह, बैरसिया से विश्राम सिंह बौद्ध, सीहोर से कमलेश दोहरे, सोनकच्छ से डॉ. एसएस मालवीय, घट्टिया विधानसभा से जीवन सिंह देवड़ा, गुन्नौर से देवीदीन आशु, चंदला से दीनदयाल अहिरवार (डीडी), को प्रत्याशी बनाया गया है।

बसपा इससे पहले 7 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। जिसमें ज्यादातर विधानसभा क्षेत्र यूपी से सटे थे। बसपा ने इस लिस्ट में जाति समीकरण को साधने का पूरा प्रयास किया है। जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान BSP ने किया है उनमें बुंदेलखंड की दो सीटें, चंबल की एक सीट, मध्य भारत की दो सीटें, मालवा–निमाड़ की दो सीटें, जबकि महाकौशल और विंध्य की एक-एक सीट शामिल हैं.

खास बात तो यह है कि मध्य प्रदेश में बसपा की एकमात्र विधायक रामबाई सिंह का नाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। कयास लगाए जा रहें हैं कि अगली लिस्ट में उनका नाम आ सकता है। फ़िलहाल बसपा ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 16 कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *