Canada पर Cyber Attack कौन कर रहा? जानकर मजा आ जाएगा

Canada Cyber Attack

एक खालिस्तानी आतंकी को लेकर भारत से भसड़ करने वाली कनाडा सरकार पर साइबर अटैक हो गया है. हैकर्स ने कनाडा को आतंकियों का पनाहगाह बता दिया है.

Canada Cyber Attack, Indian Cyber Force: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर हमलावर कनाडा सरकार के खिलाफ हमला हो गया है. कनाडा पर Cyber Attack हुआ है और इसका दोष भी भारत को दिया जा रहा है जो कि कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. India-Canada Tension के बीच एक हैकिंग ग्रुप की चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि Indian Cyber Force नाम के हैकर्स ग्रुप ने कनाडा की सरकारी वेबसाइट को हैक कर लिया है.

इस हैकिंग ग्रुप ने कनाडा की सेना समेत कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों की वेबसाइट को हैक कर एक मैसेज छोड़ा है. हैकर्स के ग्रुप ने कहा है कि ‘ये भारत से पंगा लेने का नतीजा है’

कनाडा पर साइबर अटैक किसने किया?

कनाडा की मीडिया खबर चला रही है कि फ़िलहाल देश की सरकार साइबर हमलों से निपटने की कोशिश कर रही है. कनाडा पर साइबर अटैक किया किसने? इसका खुलासा खुद अटैकर्स ने कर दिया है. इस हैकर ग्रुप का नाम ‘Indian Cyber Force’ है. ICF का दावा है कि उसने अपने हैकिंग अभियान से ओटावा में अराजकता पैदा कर दी है. वहीं अपनी इज्जत बचाने में लगी कनाडा इंटेलिजेंस एजेंसी ने दावा किया है कि इस हैकिंग से उनकी निजी जानकारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

पूरा मामला जानें

कनाडा की आर्म्ड फ़ोर्स का कहना है कि 27 सितंबर को उनकी वेबसाइट, मोबाइल फोन में काम नहीं कर रही थी. लेकिन कुछ देर बाद वेबसाइट सही तरीके से ऑपरेट होने लगी. कनाडा की सेना ने जारी बयान में बताया कि उनकी वेबसाइट, रक्षा विभाग और सेना के अंदरूनी नेटवर्क द्वारा इस्तेमाल में आने वाली वेबसाइट से अलग है. लेकिन ये बंद कैसे हुई, इसकी जांच चल रही है.

कनाडा सरकार और इंटेलिजेंस का कहना है कि उनकी सेना की वेबसाइट का बंद होना सामान्य खराबी थी. उनके साथ कोई हैकिंग जैसी चीज़ नहीं हुई है. लेकिन कनाडा की मीडिया का कहना है कि सरकारी वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है. इधर इंडियन साइबर फ़ोर्स ने इसकी जिम्मेदारी ली ही है.

ICF ने क्या कहा?

हैकिंग ग्रुप ICF सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में एक्टिव है. इस ग्रुप ने पोस्ट करते हुए कनाडा पर साइबर हमला करने की जिम्मेदारी ली है. ग्रुप ने जस्टिन ट्रुडो की निंदा करते हुए कनाडा को आतंकियों की पनाहगाह बताया है. साथ ही दावा किया है कि उन्होंने कनाडा में ट्रेवल एडवाइजरी जारी करने वाली वेबसाइट ‘Global Affairs Canada’ को भी डाउन कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *