Made In US iPhone Vs Made In India iPhone Price: अमेरिका में बनने वाला आईफोन अमेरकी नागरिकों को भारत में बनने वाले आईफोन से 50% सस्ते में मिलता है.
US iphone Vs Indian iPhone Price: भारत में 2017 से iPhone की असेम्ब्लिंग हो रही है. इंडिया में Foxconn कंपनी iPhone बनाती है और भारत सहित दूसरे देशों में बेचती है. iPhone 15 की असेम्ब्लिंग भी इंडिया में हो रही है ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि इस बार भारतीय ग्राहकों को Made In India iPhone 15 उसी कीमत में मिलेगा जितना अमेरिकन नागरिकों को Made In US iPhone 15 मिलता है. लेकिन Apple ने इंडियन बायर्स की इस उम्मीद पर पानी फेर दिया।
Made In US iPhone Vs Made In India iPhone Price
- भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपए है जबकि यही फोन अमेरिका में 66,426 रुपए में मिलता है.
- भारत में iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपए है जबकि यही मॉडल US में 83,048 रुपए में मिलता है.
- इंडिया में iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,99,900 है और अमेरिका में यह फोन 1,32,717 रुपए में मिलता है.
मेड इन इंडिया आईफोन महंगा क्यों बिकता है?
ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत में iPhone मैन्युफैक्चर नहीं असेंबल होता है. इसके अलावा iPhone 15 Pro, Plus, Pro Max की असेम्ब्लिंग भी नहीं हो रही है. ये सब विदेश से इम्पोर्ट हो रहे हैं.
iPhone Pro के मॉडल्स पर भारत सरकार 22% इम्पोर्ट ड्यूटी और 2% सोशल वेलफेयर सरचार्ज लगा देती है. इसके बाद 18% GST भी लगता है. कुलमिलाकर iPhone 15 Pro Series के फोन पर 40% तक टैक्स लग जाता है.
भारत में Foxconn, iPhone 15 की असेम्ब्लिंग का काम करती है. अलग-अलग पुर्जे विदेश से इम्पोर्ट होते हैं फिर यहां असेंबल होते हैं. इन कम्पोनेंट्स पर 20% इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है. इसके बाद सर्किट बोर्ड, ट्रांज़िस्टर्स, प्रोसेसर्स पर भी इम्पोर्ट ड्यूटी के साथ 18% GST लगता है. तब इंडिया में बिकने वाले iPhone की कीमत फ़ाइनल होती है और यही सब चीज़ें इसे महंगा बना देती हैं.