Emergency Funds को Invest करें या Bank Account में रखें? जानें डिटेल्स

Emergency Funds: पहली बात तो यह है की आपको यह पता होना चाहिए की आखिर इमर्जेंसी फंड क्या है और इसकी जरूरत क्यों है. तो आपको बताएं यह फंड वो फंड है जो भविष्य में आपके जरूरत पड़ने पर काम आता है. जी हां भविष्य में कब क्या हो जाए किसी को भी नहीं पता होता है. ऐसे में सभी लोगों के लिए जरूरी है कि वह अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कुछ कदम उठाएं. हर व्यक्ति को अपने भविष्य के लिए इमरजेंसी फंड जरूर तैयार रखना चाहिए.

गौरतलब है कि, इमरजेंसी फंड मुश्किल समय में काम आता है. खासकर नौकरी छूटने की स्थिति में इमरजेंसी फंड सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. ऐसे में हर व्यक्ति को इमरजेंसी फंड जरूर बनाना चाहिए, जो मुश्किल समय में सहारा बन सकें.

कहाँ रखें यह फंड

अब सवाल यह आता है कि इमरजेंसी फंड को कहां रखना चाहिए.. क्या इमरजेंसी फंड को बैंक अकाउंट में रखना चाहिए या फिर इमरजेंसी फंड को किसी अच्छी जगह निवेश कर देना चाहिए? चलिए इस पर आज आपके सभी सवालों के जवाब दे देते हैं.

आपको बताएं इमरजेंसी फंड को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां से आप तुरंत पैसों को ले सकें. ऐसे में इमरजेंसी फंड को सेविंग अकाउंट में रखना बेस्ट ऑप्शन होता है. सेविंग अकाउंट से आप आसानी से अपना पैसा ले सकते हैं. साथ ही आपके फंड पर आपको एक निश्चित ब्याज दर से रिटर्न भी मिलेगा. हालांकि, सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें काफी कम होती है. ऐसे में आप केवल अपने इमरजेंसी फंड का कुछ ही हिस्सा सेविंग अकाउंट में रखें. बाकी का हिस्सा आप निवेश कर सकते हैं.

FD में रखें Emergency Fund

आप अपने इमरजेंसी फंड का कुछ हिस्सा FD में भी निवेश कर सकते हैं. FD में आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा. हालांकि, एफडी में अगर आप इमरजेंसी फंड का निवेश कर रहे हैं तो छोटी अवधि वाली एफडी को ही चुनें, जिससे जल्दी एफडी मैच्योर हो जाएं. जरूरत पड़ने पर आप एफडी को तोड़कर अपना पैसा ले सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी पेनल्टी देनी पड़ सकती है.

इमरजेंसी फंड कितना होना चाहिए?

अब बात आती है कि इमरजेंसी फंड कितना होना चाहिए तो इमरजेंसी फंड आपकी 3 से 6 महीने तक की इनकम के बराबर होना चाहिए. आप अपनी जरूरतों और बजट के हिसाब से इसे ज्यादा भी कर सकते हैं. हालाँकि आज के दौर में तो 3-6 महीने का भी बजट कम है क्योंकि आपने देखा ही होगा कोरोना का दौर जब 1 साल तक लोगों के काम धंधे चौपट हो गए थे. और रिकवर होने में बहुत समय लगा ऐसे में आपको कमसे कम एक साल के खर्च के जितना कम से कम फंड रखना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *