दिल्ली शराब घोटाले में ED ने AAP को आरोपी बनाया तो केजरीवाल सरकार का क्या होगा?

Delhi Sharab Ghotala ED AAP

What if ED makes AAP an accused in Delhi liquor scam: प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली शराब घोटाले मामले में अब सीधा आम आदमी पार्टी को ही आरोपी बनाने की तैयारी कर रहा है. अगर ED कोर्ट में आरोप सिद्ध कर देती है तो फिर अरविंद केजरीवाल की राजनीति में फुल स्टॉप लग सकता है.

AAP को आरोपी बनाएगी ED: दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) को गिरफ्तार करने के बाद ED अब AAP को ही आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है. ED का कहना है कि दिल्ली शराब घोटाला में ना सिर्फ AAP से जुड़े नेताओं ने अपनी झोली भरी बल्कि इससे सीधा फायदा आम आदमी पार्टी को भी हुआ है। 4 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी ED से पुछा था कि अगर इस घोटाले से AAP को फायदा हुआ है तो अबतक पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया?

दिल्ली शराब घोटाला में AAP को आरोपी बनाएगी ED?

बीते दिन दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और एसवी भट्टी की बेंच ने ED-CBI की तरफ से दलील पेश कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल इस.वी. राजू से पुछा था कि-

“जहां तक प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट का सवाल है, आपका पूरा मामला ये है कि इस अपराध में पैसों का पूरा फायदा एक राजनीतिक दल को हुआ है. लेकिन वो राजनीतिक दल अभी तक आरोपी नहीं है. इस बारे में आप क्या कहेंगे?”

अब ED दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने के लिए लीगल एक्सपर्ट्स से सलाह ले रही है और पार्टी के खिलाफ सबूत जुटाकर उन्हें सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय, AAP को आरोपी बनाता है और आरोप सिद्ध हो जाता है तो आगे क्या होगा? क्या AAP ब्लैकलिस्ट राजनितिक पार्टी बन जाएगी या AAP के आलाकमान जेल जाएंगे?

संजय सिंह को क्यों गिरफ्तार किया

दिल्ली शराब घोटला में ED ने जो चार्टशीट बनाई है उसमे AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी नाम है. उनपर आरोप लगा है कि शराब घोटाले के आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा से उन्होंने मुलाकात की थी जो अरविंद केजरीवाल के घर में हुई थी. ED के सामने भी दिनेश अरोरा ने बयान दिया है कि वो सबसे पहले एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था. और इसके वह मनीष सिसोदिया के सम्पर्क में आया. चार्टशीट में ये भी लिखा है कि दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह के कहने पर दिल्ली में चुनाव के लिए पार्टी फंड इकठ्ठा करने का काम किया था. 4 अक्टूबर को ED ने संजय सिंह के घर करीब 10 घंटे तक छापेमारी करने के बाद शाम 7 बजे उन्हें अरेस्ट कर लिया था.

AAP आरोपी बनी तो क्या होगा

शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट खुद ED से कह रहा है कि अगर ED के पास सबूत हैं तो AAP को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया? ED का कहना है कि इस घोटाले में जो पैसा आया उसका फायदा पार्टी में भी मिला है. बीजेपी भी यही आरोप लगाती है कि घोटाले से हुई कमाई के बाद ही AAP ने पंजाब चुनाव लड़ा था. अगर ED, AAP को आरोपी बनाती है तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की नींव हिल जाएगी। पार्टी को जेल में डाला तो नहीं जा सकता लेकिन आरोप सिद्ध होने के बाद बैन जरूर किया जा सकता है. लेकिन पार्टी पर कार्रवाई होना मतलब अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाना नहीं है. हालांकि अगर जांच के दौरान शराब घोटाले में केजरीवाल की भूमिका पाई जाती है तो वे भी आरोपी बनेंगे और उनपर केस चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *