फिलिस्तीन के समर्थन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कह दिया?

S JAY SHANKAR

Israel–Palestine Conflict: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने BRICS की मीटिंग में इजराइल-हमास युद्ध को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने इजराइल-हमास युद्ध में गाजा को होने वाले नुकसान को लेकर फिलिस्तीन के लोगों का सपोर्ट किया है. इस मीटिंग के दौरान एस यशंकर ने क्या-क्या कहा? आइये जानते हैं.

Israel–Hamas war update: भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गाजा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि गाजा को जल्द-से-जल्द राहत पहुंचने की जरुरत है. एस जयशंकर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सभी प्रयासों का स्वागत किया है. उन्होंने ये भी कहा कि युद्ध में सभी बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए।

बीते 21 नवंबर को BRICS की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह विदेश मंत्री बोल रहे थे. किन्ही कारणों की वजह से प्रधानमंत्री इस बैठक का हिस्सा नहीं ले पाए थे. इसलिए जयशंकर ने उनका प्रतिनिधित्व किया। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि गाजा में चल रहे. इजराइल-हमास युद्ध में आम नागरिकों को बहुत कष्ट हो रहा है. जिसमें महिला, बुजुर्ग, और बच्चे भी शामिल है. उन्होंने कहा जल्द-से-जल्द गाजा में आम नागरिकों को सहायता पहुंचने का प्रयाश किया जाए, ताकि लोगों को राहत पहुंचे। साथ ही उन्होंने युद्ध बंधकों को रिहा करने की भी बात कही है.

एस जयशंकर ने इस दौरान ये भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना सबकी जिम्मेदारी है. युद्ध में हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत किसी भी नागरिक की मौत की कड़ी निंदा करता है. भारत का मानना है कि फिलिस्तीनी लोगों की चिंताओं को समझते हुए सही सामाधान खोजा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को आतंकी हमले से हुई थी. किसी भी देश की सरकार को आतंकवाद से समझौता नहीं करना चाहिए। एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने इस विषय में दुनिया भर के नेताओं से बात कि है. भारत फिलिस्तीन लोगों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण और उनके राष्ट्रीय सस्थानों को मजबूत करने का पक्षधर है.

जयशंकर ने कहा कि भारत ने गाजा में राहत के लिए 16.5 टन दवाओं और चिकित्सा आपूर्ति सहित 70 टन की मानवीय सहायता भी भेजी है. उन्होंने इस डिलीवरी को आसान बनाने के लिए मिस्र को धन्यवाद देते देते हुए कहा कि भारत इसी तरह राहत सहायता भेजना जारी रखेगा.

दक्षिण अफ्रिका द्वारा बुलाई गई ये बैठक ऑनलाइन मोड में हुई. भारतीय विदेश मंत्री के अलावा इस बैठक को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी संबोधित किया. एस जयशंकर ने इस बैठक के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बोल रहे हैं. बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के अलावा BRICS में जोड़े गए नए सदस्य देशों के नेता भी शामिल हुए.

एस जयशंकर ने इस बैठक को लेकर सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर लिखा, 

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल-हमास युद्ध में अभी तक 12,700 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, हमास के हमलों से मरने वाले इजराइल के नागरिकों की आधिकारिक संख्या लगभग 1,200 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *