चंद्रयान 3 को लेकर संसद में ऐसी बहस छिड़ी कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आपने आपा खो दिया और भरी सभा में बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर बेहूदा बातें कह डालीं। इसके बाद विपक्ष ने पूरी पार्टी को ही लपेटे में ले लिया
Ramesh Bidhuri Absubing Danish Ali Video: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) ने संसद की गरिमा को तार-तार कर दिया। चंद्रयान-3 को लेकर हो रही बहस में बिधूड़ी ने आपा खो दिया और यूपी के अमरोहा से BSP सांसद कुंवर दानिश अली (BSP MP Kunwar Danish Ali) को गलियां देने लगे. उन्होंने बसपा सांसद की मजहबी पहचान को लेकर भी भद्दी-भद्दी बातें कहीं, ऐसी बातें जो हम यहां लिख नहीं सकते।
इतना ही नहीं Ramesh Bidhuri के इस वाहियात बर्ताव के दौरान अध्यक्ष की आसंदी पर बैठेकोडिकुन्नील सुरेश ने उन्हें बैठने के लिए कहा, लेकिन वो चुप नहीं हुए और Kunwar Danish Ali के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते थे. बीजेपी सांसद ने बसपा सांसद को ‘मुल्ला आतंकवादी, तुजे तो बाहर देख लूंगा’ बोलकर धमकी भी दी.
इस घटना के बाद विपक्ष ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग तो उठाई ही साथ ही बीजेपी और प्रधान मंत्री मोदी से भी माफ़ी मांगने की डिमांड करनी शुरू कर दी. कई विपक्ष के लोगों ने इसे मजहबी रंग देना भी शुरू कर दिया।
BJP MP Abusing BSP MP Video
रमेश बिधूड़ी के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया?
दरअसल संसद में सांसदों द्वारा बोले जाने वाली बातों की कोर्ट में सुनवाई नहीं होती। संसद में सांसदों के कृत्य की सज़ा सिर्फ स्पीकर दे सकते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा सस्पेंशन हो सकती है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बिधूड़ी को चेतावनी जारी करते हुए आइंदा से सदन में ऐसा बर्ताव करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. वहीं भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बिधूड़ी की ऐसी करतूत पर खेद व्यक्त किया है.
उधर बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर इस मामले को प्रिविलेज कमेटी को भेजने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि, जब मेरे जैसे सांसद के साथ ये सब हो रहा है तो सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा?