ICC WC 2023 Prize Money: वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा?

ICC WC 2023 PRIZE MONEY

ICC Men’s ODI World Cup 2023 Prize Money: क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम को तो भारी भरकम रकम तो मिलगी ही साथ ही फाइनल में हारने वाली टीम भी करोड़ों का इनाम पाएगी

Cricket WC Price Money 2023: बस कुछ ही दिनों बाद भारत की मेजबानी में ICC Men’s ODI World Cup 2023 शुरू होने वाला है. हर बार ICC इस मेगा इवेंट के बजट को बढ़ा देता है लेकिन इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने World Cup 2023 की प्राइज़ मनी को 10 मिलियन US डॉलर यानी 83 करोड़ रुपए ही रखा है. अरे चौंकिए नहीं 83 करोड़ रुपए एक टीम को नहीं बल्कि वर्ल्ड कप का ओवरऑल टीमों के लिए दिए जाने वाले प्राइज़ मनी का बजट है.

अब सवाल उठता है कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा? और जो टीम हारेगी उसे इनाम में क्या दिया जाएगा? इन सवालों का जवाब ICC ने दे दिया है.

वर्ल्ड कप विजेता टीम को कितना पैसा मिलेगा

World Cup Winning Team Prize Money: इस बार जो टीम वर्ल्ड कप जीतेगी उसे ICC खुश होकर टोटल बजट का 40% यानी 4 मिलियन डॉलर देगा, मतलब 33 करोड़ रुपए।

वर्ल्ड कप रनर अप टीम को कितना प्राइज़ मनी मिलेगा

WC Runner Up Team Prize Money: जो टीम फाइनल मैच में हार जाएगी उसे ICC की तरफ से 16.58 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा

सेमीफइनलिस्ट टीम को क्या मिलेगा

WC Semi Finalists Team Prize Money: वर्ल्ड कप में सेमीफइनल में बाहर होने वाली टीमों को ICC 6.63 करोड़ रुपए देगा

इसके अलावा Super 6 से बाहर होने वाली टीमों को सिर्फ निशाना नहीं बल्कि 82.94 रुपए दिए जाएंगे और हर मैच जीनते पर एक टीम को 33.17 लाख मिलेंगे सो अलग.

5 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप

भारत की मेजबानी में WC 2023, 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. और भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई स्टेडियम में होगा। World Cup 2023 Schedule जानने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *