Virat Kohli Best Cticket Performaces: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का वह नाम है जिन्होंने रिकॉर्ड्स की ऐसी झड़ी लगाई है कि रिकॉर्ड्स गिनते गिनते सुबह से शाम हो जाए। विराट कोहली ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के कई सारे रेकॉर्ड्स को न सिर्फ़ तोड़ा बल्कि उन्हें ऐसे मुकाम पर ले गए जहां अब उन रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि लगभग नामुमकिन है। आज हम विराट के उन्हें रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड जब विराट कोहली ने तोड़ा था तो किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि यह रिकॉर्ड सच में टूट गया है। विराट कोहली फिलहाल 51 शतकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ पाना आज के दौर में बहुत मुश्किल है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इतने लंबे समय तक खिलाड़ियों की फिटनेस बरकरार रहे यह बहुत मुश्किल से होता है। उस पर अब वनडे क्रिकेट की बजाय t20 पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है जिससे यह माना जा सकता है कि विराट का यह रिकॉर्ड फिलहाल तो कोई तोड़ता नजर नहीं आ रहा है।
रन चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा औसत
विराट कोहली का रन चेज करते हुए औसत करीब 65 के पास रहता है। इतने लंबे करियर के बावजूद चेज़ में ऐसा औसत बनाए रखना हर किसी के बस की बात नहीं है। विराट कोहली को यूं ही नहीं चेज़ मास्टर कहा जाता है। मैच जीतने के दबाव को महसूस करते हुए ऐसी लंबी-लंबी पारी खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए फिलहाल तो बड़ा मुश्किल दिखाई देता है।
और पढ़ें: ICC Women’s Cricket World Cup 2025: शेफाली और दीप्ति के प्रदर्शन ने रचा नया इतिहास
सबसे तेज़ 8,9,10,11,12 हजार रन
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने न सिर्फ रन बनाए हैं बल्कि उन्हें बहुत ही तेज गति के साथ बनाया है। ऐसे में उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने आप में एक मील का पत्थर होगा।
जैसे-जैसे खिलाड़ी पुराना होता जाता है उसकी रन बनाने की गति धीमी हो जाती है ,लेकिन विराट कोहली इस मामले में अपवाद रहे हैं। वह जैसे-जैसे क्रिकेट खेलते गए वैसे-वैसे उन्होंने स्पीड पकड़ ली और आज उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाकर रख दिया है।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। विराट कोहली ने 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप में करीब 765 रन बनाए थे। आज की इस प्रतिस्पर्धा से भरे दौर में हर मैच में परफॉर्म करना आसान नहीं है। वो भी एक ही वर्ल्ड कप में इतने लंबे समय तक अच्छा खेलने लगभग असंभव सी ही बात है।
विराट कोहली के द्वारा बनाए गए यह ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन ही है।और हम आशा करते हैं कि अगर विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटता है तो इसे कोई भारतीय ही तोड़े।
