Two youths died due to lightning in Rewa: रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत ग्राम मनकाडाढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक पेड़ के नीचे बैठे तीन युवकों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों, रूपेश कुमार कोल और सुजीत कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक जुबेर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहे थे, तभी जोरदार चमक के साथ बिजली पेड़ पर गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डभौरा पहुंचाया, जहां से उन्हें जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। जवा में डॉक्टरों ने रूपेश और सुजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि जुबेर का उपचार चल रहा है।