ट्रंप बोले- गरीबों को अमेरिका में घुसने नहीं दूंगा!

Donald Trump immigration statement regarding poor immigrants

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 28 नवंबर 2025 को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे “थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज” से आने वाले लोगों को अमेरिका में प्रवेश रोक देंगे। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं गरीबों को अमेरिका में घुसने नहीं दूंगा। यह कदम अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी (US Immigration Policy) को और सख्त बनाएगा

ट्रंप ने कहा, “हमारी इमिग्रेशन पॉलिसी को पूरी तरह से रिवाइज़ किया जाएगा, और हम थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज से आने वाले लोगों को अमेरिका में घुसने नहीं देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम अमेरिका की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका में इमिग्रेशन को लेकर बहस जारी है।

थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज क्या हैं?

What Is Third World Countries: थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज का मतलब उन देशों से है, जो आर्थिक और सामाजिक रूप से विकसित नहीं हैं। इनमें अफ्रीका (Africa), एशिया (Asia), और लैटिन अमेरिका (Latin America) के कई देश शामिल हैं। ट्रंप का यह बयान इन देशों से आने वाले लोगों को अमेरिका में प्रवेश से रोकने की मंशा दिखाता है।

इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी को और सख्त बनाएगा। डॉ. जेनिफर थॉम्पसन (Dr. Jennifer Thompson), एक इमिग्रेशन पॉलिसी एक्सपर्ट, ने कहा, “यह कदम अमेरिका और थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज के रिश्तों को प्रभावित करेगा, और कई लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है।” वहीं, कुछ विशेषज्ञों ने इसे “जरूरी कदम” बताया, क्योंकि वे मानते हैं कि इमिग्रेशन से अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ रहा है।

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) और अन्य देशों ने ट्रंप के इस बयान पर चिंता जताई है। फ्रांस और ब्रिटेन (France and UK) ने कहा कि यह कदम वैश्विक सहयोग को कमजोर करेगा। वहीं, कुछ देशों ने इसे अमेरिका की आंतरिक पॉलिसी करार दिया।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *