20 मई का शब्द साँची…देखिए आज क्या रहा ख़ास

सुमित्रानंदन पंत की कविताएं और उनका भाव पक्ष

क्या कभी आपने खाया है 2 लाख का आम

हवा में किस्मत के हाथों दागा खा गईं ये हस्तियां

अब ख़बरों को पढ़ें-

सुमित्रानंदन पंत और उनकी कविताओं का भाव पक्ष

जन्म के छः घंटे के अंदर ही ममता से दूर होने के बाद शिशु गोसाई दास के पास उत्तराखंड की वादियों और दादी की कहानियों के अलावा और कोई सहारा नहीं बचा. बचा तो बस स्लेटी छतों वाला पहाड़ी घर, आंगन के सामने आडू, खुबानी के पेड़, पक्षियों का कलरव, सर्पिल पगडण्डियां, बांज, बुरांश व चीड़ के पेड़ों की बयार व नीचे दूर दूर तक मखमली कालीन सी पसरी कत्यूर घाटी व उसके उपर हिमालय के उत्तंग शिखर। ऐसे में, एक कवी मन को और क्या चाहिए अपने अंदर कविता को जन्म देने केलिए। परिस्थितियां और परिवेश किसी को भी अपने अनुरूप बदल सकती हैं. यही कारण है कि आज बालक गोसाई दास को पूरी दुनिया सुमित्रानंदन पंत के नाम से जानती है. पूरी खबर पढ़ें

जल्द ही दुनिया का स्पेस कैपिटल बनेगा तमिलनाडु

तमिलनाडु जल्द ही दुनिया की एयरोस्पेस राजधानी बनने जा रहा है। कम खर्च पर छोटे सैटेलाइट बनाने से लेकर लॉन्चिंग तक सभी एक ही जगह करने के लिए कई प्लेटफाॅर्म तैयार हो चुके हैं. 10 साल में तमिलनाडु में 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होगा। एयरबस, लॉकहीड मार्टिन, कॉलिन्स जैसी विदेशी कंपनियां भारतीय निजी स्पेस स्टार्टअप्स के साथ छोटे सैटेलाइट्स भी बना रही हैं। यह एक बड़ी संचार क्रांति साबित होगी। पूरी खबर पढ़ें

रियल लाइफ में भी रानी महारानियों वाली जिंदगी जीती हैं हीरामंडी की ये अदाकारा

 इन दिनों लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाल ही में रिलीज हुई एक वेब सीरीज की कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है, और उस सीरीज का नाम “हीरामंडी” है। “हीरामंडी” के चर्चा में आने की मुख्य वजह उसके डायरेक्टर हैं, जी हां! बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे अच्छे डायरेक्टर माने जाने वाले संजय लीला भंसाली ने “हीरामंडी” का निर्देशन किया है। संजय लीला भंसाली की ये पहली वेब सीरीज है, इस वजह से दर्शक और अधिक उत्साहित थे, सीरीज को रिलीज हुए कई हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी चर्चा कम नहीं हुई है, खास तौर पर सीरीज में मुख्य किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शर्मिन सहगल कुछ ज्यादा ही टॉक ऑफ द टाउन बनीं हुईं हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री शर्मिन सहगल रियल लाइफ में भी किसी रानी महारानी की तरह ही लग्जरी लाइफ जीती हैं, जी हां! आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।पूरी खबर पढ़ें

 “कांग्रेस का बस्ता गायब” पर दिनेश प्रताप सिंह ने कहा –“नहीं मिले बूथ एजेंट”

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। प्रदेश में सभी दलों की नजरें रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर टिकी हैं। मतदान शुरू होते ही रायबरेली में कहीं ईवीएम में खराबी तो किसी बूथ से कांग्रेस का बस्ता उठा कर ले जाने के घटनाएं सामने आईं। इन घटनाओं पर रायबरेली से लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बूथ एजेंट ही नहीं मिल रहें। इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

गर्मियों में इस घरेलु नुस्खे से मिलेगी घमौरियों से राहत

गर्मियों के मौसम में त्वचा संबंधी रोग होने की आशंका अधिक रहती है। चिलचिलाती धूप और उमस की वजह से लोगों को घमौरियों हो जाती हैं। गर्मियों में नवजात शिशु से लेकर व्यस्कों तक को घमौरियां हों सकती हैं। इसे प्रिकली हीट (Prickly Heat) और हीट रैश (Heat Rash) भी कहते हैं। पहले से ही सही देखभाल करने से घमौरियां नहीं होती हैं। घमौरियों को ठीक करने के लिए लोग दवा से लेकर सभी आयुर्वेदिक नुस्खे आजमाते हैं, जिसमें लंबा वक्त लगता है। इस लेख में हम आपको घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए घमौरियों नुस्खे बताने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *